img-fluid

उत्तरकाशी हादसे में एवरेस्ट विजेता पर्वतारोही सविता कंसवाल की मौत

October 05, 2022


उत्तरकाशी । उत्तरकाशी हादसे में (In Uttarkashi Accident) एवरेस्ट विजेता (Everest Winner) पर्वतारोही (Climber) सविता कंसवाल (Savita Kanswal) की मौत हो गई (Died) । उत्तरकाशी के लोंथरु गांव की निवासी सविता ने इसी साल मई माह में 15 दिन के अंदर एवरेस्ट और माउंट मकालू पर्वत सफल आरोहण कर नेशनल रिकॉर्ड अपने नाम किया था। इसी साल 12 मई को सविता ने दुनिया की सबसे ऊंची चोटी माउंट एवरेस्ट (8848 मीटर) पर तिरंगा फहराया था।


मंगलवार सुबह द्रौपदी का डांडा चोटी में निम के एडवांस माउंटेनियरिंग कोर्स में गए प्रशिक्षकों में शामिल पर्वतारोही सविता की हिमस्खलन में दबने से मौत हो गई। प्रधानाचार्य अमित बिष्ट ने हादसे में एवरेस्ट विजेता सविता कंसवाल की मौत की पुष्टि की ।

सविता उत्तरकाशी जनपद की एक उभरती हुई पर्वतारोही थी, जिसने बेहद कम समय में पर्वतारोहण के क्षेत्र में अपना नाम बनाया था। सविता ने नेहरू पर्वतारोहण संस्थान से एडवांस और सर्च एंड रेस्क्यू कोर्स के साथ पर्वतारोहण प्रशिक्षक का कोर्स किया था। सविता नेहरू पर्वतारोहण संस्थान की एक कुशल प्रशिक्षक थी।

इसी साल 12 मई को सविता ने दुनिया की सबसे ऊंची चोटी माउंट एवरेस्ट (8848 मीटर) पर तिरंगा फहराया था। इसके 15 दिन बाद सविता ने माउंट मकालू (8463 मीटर) पर भी सफल आरोहण किया था। उसकी सफलता से उसके क्षेत्र और जनपदभर में खुशी की लहर थी, वहीं मंगलवार देर शाम सविता की मौत की खबर आने के बाद उसके गांव सहित जनपद भर में शोक की लहर फैल गई है।

Share:

घर में नजरबंद करने के दावे को लेकर महबूबा और पुलिस में ट्विटर पर छिड़ा विवाद

Wed Oct 5 , 2022
श्रीनगर: पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती और जम्मू-कश्मीर पुलिस के बीच बुधवार को ट्विटर पर उस समय विवाद छिड़ गया जब उन्होंने दावा किया कि उन्हें उत्तरी कश्मीर के एक इलाके में जाने से रोकने के लिए घर में नजरबंद कर दिया गया. पुलिस ने पीडीपी प्रमुख के दावे का खंडन किया और कहा कि वह […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved