लखनऊ: कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज की महिला ट्रेनी डॉक्टर के साथ रेप और निर्मम हत्या के मामले में सियासत अपने चरम पर है. बीजेपी के राज्यसभा सांसद और सांसद राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ सुधांशु त्रिवेदी ने शुक्रवार को राजधानी लखनऊ में प्रेस कांफ्रेंस कर यूपी के दो लड़कों- अखिलेश यादव और राहुल गांधी पर तीखा हमला किया. उन्होंने ने डायरेक्ट अटैक किया कर कोलकाता के साथ ही अयोद्या व कन्नौज की घटनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि यूपी के दो लड़के अपराधियों के हितैषी बन गए हैं. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी पर भी सवाल खड़े किए. उन्होंने कहा कि लड़की हूं, लड़ सकती हूं का नारा देने वाली प्रियंका गांधी कहां हैं?
राज्यसभा सांसद सुधांशु त्रिवेदी आज काफी आक्रामक दिखे। कोलकाता की घटना पर उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन चुप क्यों हैं? उन्होंने कहा कि जब से यूपी के दो लड़कों की ताकत बढ़ी है, तब से अपराधियों की हिम्मत भी बढ़ी है. ये दोनों लड़के अपराधियों को कवर फायर दे रहे हैं.
डॉ सुधांशु त्रिवेदी ने लखनऊ में प्रेस वार्ता में कहा, “कोलकाता में किस प्रकार से सामूहिक दुष्कर्म देखने को मिला है. कोलकाता की घटना से डॉक्टरों में रोष व्याप्त है. इस घटना पर बंगाल सरकार और इंडी गठबंधन की सोच दिखाती है. प्रदर्शन की आड़ में कुछ अराजक तत्वों ने साक्ष्य मिटाने की कोशिश की. ये घटना नहीं एक मानसिकता है, वहां ऐसी कई घटनाये हो चुकी है. पश्चिम बंगाल में सुनियोजित हिंसा राज्य सरकार के संरक्षण में होती है. इस दुःखा घटना के बाद तोड़फोड़ कर साक्ष्य मिटाने का प्रयास हो रहा है. यही विपक्ष की मानसिकता उत्तर प्रदेश में देखने को मिल रही है. अयोध्या और कन्नौज में भी अपराधियों को संरक्षण देने की मानसिकता देखी जा रही है. सपा की महिला नेता भी इस घटना पर शर्मनाक बयान दे रही है. कन्नौज से कोलकाता तक अपराधियों को संरक्षण देने की मानसिकता दिखाई दे रही है. प्रियंका गांधी ने ‘लड़की हूं लड़ सकती हूं’ का अभियान चलाया था. आज अयोध्या-कन्नौज में हुई घटना के बाद प्रियंका गांधी कहां गई?”
सुधांशु त्रिवेदी ने आगे कहा, “इसी UP में लड़को से गलती हो जाने का शर्मनाक बयान दिया गया था. ये पार्टियां पहले भी अपराधियों और आतंकियों को संरक्षण देती रही हैं. ये सपा-TMC दोनों दल अपराधियों को कवर फायर देते नज़र आ रहे हैं. ममता जी CBI को केस देने के लिए 7 दिन का समय मांग रही थीं. ममता बनर्जी ने 2021 के चुनाव में UP के लोगों को गुंडा बताया था. आज गुंडों के संरक्षण देने वाली सपा का साथ देते नज़र आती हैं. ममता बनर्जी सिर्फ वोट बैंक की राजनीत करती हैं. ममता जी के प्रबुद्ध वर्ग के लोग खुद 30% के ऊपर से अपनी गिनती शुरु होने की बात कहते हैं.”
डॉ सुधांशु त्रिवेदी यहीं नहीं रुके, उन्होंने कहा सपा को पुलिस पर अपनी सरकार में भी भरोसा नहीं था. ” जवाहर बाग़ जैसी सैकड़ों घटनाएं सपा सरकार में ही हुई थीं .मुख़्तार अंसारी पंजाब की कांग्रेस सरकार में खुद को महफूज़ महसूस करता था. आज योगी सरकार में अपराधी UP के साथ जेलों तक में नहीं रहना चाहता. पहले UP के अपराधियों और आपराधिक घटनाओं पर फ़िल्में बनती थीं. आज UP विकास के लिये जाना जाता है.”
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved