इंदौर। मुख्यमंत्री (Chief Minister) के निर्देश पर हफ्तेभर इंदौर का गौरव दिवस (Pride Day) सप्ताह आज से शुरू हुआ। सुबह से ही जल संरक्षण (Water Conservation), पर्यावरण (Environment) से लेकर अन्य आयोजन शुरू हो गए, जिनमें जनप्रतिनिधि, अधिकारी, जनता व अन्य संगठनों का सहयोग रहा। 31 मई तक रोज अलग-अलग आयोजन किए जाएंगे। शहर के जो पुराने प्रतिष्ठित बाजार (Reputable Market) हैं उनमें भी विशेष साज-सज्जा (Decoration) तो होगी ही, वहीं वे अपने गौरवशाली इतिहास (Glorious History) को बताने के लिए चित्र प्रदर्शनी भी लगाएंगे। कल इन बाजारों के प्रतिनिधियों की कलेक्टोरेट में बैठक भी हुई। मुख्य आयोजन 31 मई को किया जाना है। अगर आचार संहिता नहीं लगी तो मुख्यमंत्री (Chief Minister) भी इस आयोजन में शामिल होंगे।
इंदौर गौरव दिवस (Indore Pride Day) सप्ताह आज से 31 मई तक मनाया जा रहा है, जिसमें जनप्रतिनिधि, प्रबुद्ध नागरिक, अधिकारियों ने हफ्तेभर के आयोजन भी तय कर रखे हैं। आज सुबह से वार्डवार जलसभा, विधानसभावार पौधारोपण (Plantation) सहित अन्य आयोजन शुरू हो गए। शहर के सभी 85 वार्डों में निगम ने सुबह 7 बजे से जलसभा का आयोजन करवाया, जिसमें भू-जल संरक्षण के संबंध में जानकारी देने के साथ शपथ भी दिलाई गई। विधानसभावार पौधारोपण (Plantation) के भी कार्यक्रम हुए। विधानसभा 1 में सुदर्शन गुप्ता ने बिजासन टेकरी (Bijasan Tekri) पर आयोजित जलसभा में हिस्सा लिया तो विधानसभा 2 में रमेश मेंदोला, प्राधिकरण अध्यक्ष जयपालसिंह चावड़ा ने मेघदूत उपवन (Meghdoot Upvan) राम नगर के पास आयोजित जलसभा और वन महोत्सव के तहत पौधारोपण किया। विधानसभा 3 में आकाश विजयवर्गीय, पूर्व पार्षद दीपिका कमलेश नाचन ने मल्हार आश्रम (Malhar Ashram) परिसर, विधानसभा 4 में मालिनी गौड़, कृष्णपुरारी मोघे सहित अन्य पूर्व पार्षद सिरपुर तालाब योजना क्र. 71 में आयोजित जलसभा में जुटे तो विधानसभा 5 में महेंद्र हार्डिया, दिलीप शर्मा ने महाललक्ष्मी नगर, राऊ में पूर्व प्राधिकरण अध्यक्ष मधु वर्मा, बलराम वर्मा व अन्य जुटे।
जल के लिए जागा शहर, वार्डों में हुए आयोजन, रहवासियों को पानी बचाने की शपथ दिलाई
गौरव दिवस (Pride Day) के तहत आज सुबह जल संरक्षण (Water Conservation) को लेकर सभी वार्डों में जल सभाएं आयोजित की गई। इनमें सांसद, मंत्री से लेकर निगम अफसर तक शामिल हुए और लोगों को पानी बचाने की शपथ दिलाने के साथ-साथ बारिश के पानी को सहेजने की अपील की गई। कई रहवासी संगठनों के साथ-साथ क्षेत्रीय रहवासियों की मौजूदगी में दर्जनों स्थानों पर यह आयोजन हुए।
नगर निगम ने आयोजन को लेकर कल सभी निगम अफसरों को जलसभा और पौधारोपण (Plantation) के लिए निर्देश जारी कर दिए थे। आज सुबह 7 से 8 बजे के बीच सभी 85 वार्डों में जलसभा के आयोजन किए गए। इनमें रहवासी संगठनों को भी आमंत्रित किया गया था, ताकि क्षेत्र के रहवासियों को जलसभा के माध्यम से पानी बचाने का संकल्प दिलाया जा सके। निगम अधिकारियों के मुताबिक सुबह साकेत नगर उद्यान में सांसद शंकर लालवानी, विधायक महेंद्र हार्डिया, दिलीप शर्मा की मौजूदगी में पौधारोपण किया गया। इससे पूर्व वहां हुई जलसभा में रहवासियों को विधायक ने जल संरक्षण की शपथ दिलाई। इसी प्रकार बाणेश्वर कुंड पर आयोजित जलसभा में मंत्री तुलसी सिलावट, एडीएम अजयदेव शर्मा, निगम अधिकारी विवेश जैन और अन्य अधिकारी शामिल हुए। इस दौरान लोगों को जल बचाने की शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में क्षेत्र के रहवासी मौजूद थे। शहर के बालगोपाल उद्यान से लेकर अन्य स्थानों पर भी जलसभा के आयोजन के साथ-साथ बीएसएफ परिसर बिजासन, पीपल्यापाला क्षेत्र और अन्य स्थानों पर पौधारोपण (Plantation) के कार्यक्रम हुए। शाम को जल संवाद का कार्यक्रम आयोजित किया गया है। पूर्व महापौर और विधायक मालिनी गौड़ ने वार्ड क्रमांक 83 में आयोजित जलसभा में हिस्सा लिया और जल संरक्षण के लिए उत्कृष्ट कार्य करने वाले नागरिकों का सम्मान भी किया।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved