img-fluid

आज भी मूलभूत सुविधाओं के लिए तरस रहे बनियाढाना की पठार पर रहने वाले हरिजन बस्ती के लोग

June 21, 2022

  • जान जोखिम डालकर कैसे आएंगे मतदान केंद्र तक, जिम्मेदार बेखबर

सिरोंज। चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए सभी मतदान केंद्रों पर आने जाने के लिए रास्ते ठीक करने के निर्देश दिए हैं। इसके बाद भी जिम्मेदार अधिकारियों के द्वारा मतदाताओं को आने जाने के लिए रास्ता नहीं बनवाए जा रहे हैं । ग्राम बनियाढाना की पठार पर रहने वाले मतदाताओं को मतदान करने के लिए रास्ता नहीं है। विकास के नाम पर हो रहा है भ्रष्टाचार वहीं सरकार के द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों के विकास के लिए हर साल करोड़ों रुपए की राशि उपलब्ध करवाई जा रही है। इसके बाद भी ग्रामीण क्षेत्रों का विकास नहीं हो पा रहा है हालात ऐसे हैं कि ग्रामीणों को आजादी के 75 साल बीत जाने के बाद भी आने जाने के लिए कोई रास्ता नहीं है जान जोखिम में डालकर ग्रामीणों को मुख्य सड़क तक आना होता है बीमार होने पर कई बार अनहोनी भी हो चुकी है । इसके बाद भी अधिकारी इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है अधिकांश सरपंच सचिवों के द्वारा निर्माण के नाम पर खुलेआम भ्रष्टाचार किया जा रहा है , अभी तो ग्राम पंचायत की सूरत नहीं बदल पा रही है। वहीं चुनाव आयोग के द्वारा सभी मतदान केंद्रों तक आने के लिए रास्ता दुरुस्त करने के निर्देश दिए गए हैं। इसके बाद भी मुख्य कार्यपालन अधिकारी के द्वारा कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है, कई ग्रामीण क्षेत्रों में आने जाने के लिए रास्ता नहीं है फिर भी उनकी मरम्मत करवाने का कार्य नहीं किया जा रहा है। क्योंकि जिम्मेदार अधिकारी क्षेत्र का भ्रमण करने के लिए नहीं पहुंच रहे हैं बारिश का दौर शुरू होते ही ग्रामीण क्षेत्रों में आने जाने की समस्या उत्पन्न होने लगी है, ग्राम पंचायत इकोदिया के अंतर्गत आने वाले ग्राम बनिया ढाना की पठार पर रहने वाले हरिजन बस्ती के 100 लोगों को मुख्य सड़क तक आने के लिए कठिन पगडंडी का सहारा लेना पड़ता है एक तरफ नदी है और दूसरी तरफ एक किसान की खेत की पार उसी पगडंडी पर ग्रामीण और स्कूल आने जाने वाले बच्चे भी आने जाने को मजबूर है।यदि कोई व्यक्ति गांव में बीमार हो जाए तो उसको अस्पताल लाना मुश्किल हो जाता है।


हमारे साथ किया जा रहा भेदभाव – हरिजन बस्ती में लगभग 40 परिवार निवासरत हैं जिनमें से किसी को भी प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ ग्राम पंचायत के द्वारा प्रदान नहीं किया गया है कई पैसे वालों के घर जरूर पक्के देंगे जो वास्तव में पात्र हैं आज भी विवाह योजना का लाभ लेने के लिए तरस रहे हैं । ग्रामीण लेखराज अहिरवार, सावित्रीबाई ने बताया कि हम लोगों के साथ हमेशा भेदभाव किया जाता है चुनाव में जरूर लोग वोट लेने के लिए आते हैं, उस समय गांव में आने जाने के लिए रास्ता बनवाने की बात की जाती है साथ ही हमें कुटीर व अन्य सुविधा उपलब्ध करवाने का आश्वासन दिया जाता है, वोट लेने के बाद सरपंच से लेकर विधायक भी हमारी सुध लेने के लिए नहीं आते हैं ,हम लोग परेशानी के बीच जीवन जीने के लिए मजबूर है गांव में बिजली भी नहीं है बारिश के चार महीना हम लोग गांव में ही कैद होकर रह जाते हैं। क्योंकि हमारे घरों तक आने के लिए कोई रास्ता नहीं है कच्चे रास्ते से हम लोग आते जाते हैं उस रास्ते पर भी हमेशा जाने में डर लगता है यदि हम लोगों का पैर फिसलता है तो हम नदी में जाकर गिर जाएंगे कई बार शिकायत भी कर चुके हैं ।
मतदान केंद्र पर सभी व्यवस्था करने के लिए निर्देश -बारिश को ध्यान में रखते हुए पंचायत निर्वाचन अधिकारी के द्वारा जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को सभी व्यवस्थाएं करने के निर्देश दिए हैं ।बारिश से बचने के लिए केंद्रों के ऊपर पन्नी आदि की व्यवस्था करवाई जाएंगी साथ ही मतदान दलों को एक दिन पहले मतदान केंद्रों पर पहुंचाने की व्यवस्था की जाएगी जिससे कि चुनाव प्रभावित ना हो अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं पर जनपद पंचायत के अधिकारी गंभीरता से क्षेत्र का भ्रमण करके काम नहीं करवा रहे हैं।

इनका कहना है
हमारे गांव में जाने के लिए कोई रास्ता नहीं है ना ही हम लोगों को अन्य सुविधाओं का लाभ मिल रहा है बिजली भी 4 महीने से बंद पड़ी हुई है वोट डालने के लिए भी रास्ता नहीं है।
लेखराज सिंह अहिरवार ग्रामीण।

जनपद के मुख्य कार्यपालन को निर्देश दिए हैं कि सभी केंद्रों पर व्यवस्थाएं कराई जाएं जिन मतदान केंद्रों तक आने के लिए रास्ता नहीं है उन ग्रामों में वैकल्पिक रास्ता बनवाया जाए यदि ऐसी स्थिति है तो हम जाया लेकर वैकल्पिक मार्ग बनाएंगे जिससे कि मतदाताओं को मतदान करने में परेशानी ना हो।
हर्ष विक्रम सिंह पंचायत निर्वाचन अधिकारी सिरोंज

Share:

क्रिप्टो मार्केट में लौटी रौनक, एलन मस्क ने DogeCoin को लेकर कही ये बात

Tue Jun 21 , 2022
नई दिल्ली। क्रिप्टोकरेंसी निवेशकों के लिए आज के दिन की शुरुआत अच्छी रही है। दुनिया की सबसे चर्चित क्रिप्टोकरेंसी बिटकाॅइन की कीमतों लगातार दूरसे दिन उछाल देखने को मिली है। BitCoin की ताजा कीमतों में पिछले 24 घंटे के दौरान 3.7% की तेजी देखने को मिली है। वहीं, क्रिप्टोकरेंसी का मार्केट कैप भी इस दौरान […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved