• img-fluid

    दिल्ली में मूलभूत सुविधाओं से आज भी झुग्गी वासी वंचित हैं – भाजपा सांसद बांसुरी स्वराज

  • September 01, 2024


    नई दिल्ली । भाजपा सांसद बांसुरी स्वराज (BJP MP Bansuri Swaraj) ने कहा कि दिल्ली में (In Delhi) मूलभूत सुविधाओं (Basic Facilities) से आज भी झुग्गी वासी वंचित हैं (Even today Slum Dwellers are Deprived of) । बांसुरी स्वराज ने रविवार को मालवीय नगर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत इंद्रा कैंप में आयोजित ‘झुग्गी बस्ती जन आक्रोश आंदोलन’ में भाग लिया । इस दौरान उन्होंने कई महत्वपूर्ण मुद्दों को उठाया।


    इस कार्यक्रम में हजारों की संख्या में झुग्गी बस्ती के लोग मौजूद थे। इस मौके पर सांसद बांसुरी स्वराज ने कहा कि बीते 10 वर्षों से आम आदमी पार्टी की सरकार है, लेकिन, झुग्गीवासियों के साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है। मूलभूत सुविधाओं से आज भी झुग्गी वासी वंचित हैं। इसके बाद उन्होंने मालवीय नगर की समस्याओं को उठाते हुए कहा कि बीते 10 वर्षों में इस क्षेत्र में कोई कार्य नहीं किया गया।

    इसके अलावा सांसद रामवीर सिंह बिधूड़ी ने इंदिरा कल्याण बिहार में आयोजित झुग्गी बस्ती जन आक्रोश आंदोलन में कई महत्वपूर्ण मुद्दों को उठाया। इस आंदोलन में उन्होंने दिल्ली की आम आदमी पार्टी (आप) सरकार पर गंभीर आरोप लगाए और कहा कि झुग्गी वासियों को पानी, बिजली और स्वच्छता की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।

    सांसद बिधूड़ी ने कहा, “यहां इंदिरा कल्याण बिहार में हजारों लोग इकट्ठा हुए हैं। मैंने उनसे पूछा कि बिजली का बिल कितना आ रहा है। झुग्गियों में छोटी-मोटी दुकान चलाने वाले लोगों ने बताया कि उनका बिजली बिल 4,000 से 5,000 रुपए तक आ रहा है। घरेलू मीटर वाले लोग भी 1,200 से 3,000 रुपए तक का बिल दिखा रहे हैं। यह जानकारी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने नहीं, बल्कि झुग्गीवासियों ने दी है।” उन्होंने आगे कहा कि लोगों को पीने का पानी भी ठीक से नहीं मिल रहा है। शौचालयों और नालियों की स्थिति बदहाल है। बिधूड़ी ने पूर्व विधायक की भूमिकाओं को याद करते हुए कहा कि उन्होंने इस क्षेत्र में कई विकास कार्य किए थे, जैसे प्राइमरी स्कूल और सीनियर सेकेंडरी स्कूल की स्थापना, सड़कें पक्की करना और बरातघर बनाना।

    सांसद बिधूड़ी ने आरोप लगाया कि अरविंद केजरीवाल की सरकार ने राशन कार्ड बनाने का कार्य बंद कर दिया है। मोदी सरकार द्वारा देशभर के 80 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन मिल रहा है, लेकिन दिल्ली में 72 लाख राशन कार्ड धारियों को लाभ नहीं मिल रहा है। इसके अलावा, ओल्ड एज पेंशन योजनाएं भी बंद हैं और आयुष्मान भारत योजना के तहत मुफ्त इलाज की सुविधा भी दिल्ली में लागू नहीं की गई है।

    उन्होंने आश्वस्त किया कि भाजपा की सरकार आने पर राशन कार्ड बनाने, आयुष्मान भारत योजना को लागू करने और ओल्ड एज पेंशन योजना को फिर से शुरू करने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। उनकी पार्टी की ओर से झुग्गी बस्तियों में लगातार धरना प्रदर्शन किया जाएगा और समस्याओं को दिल्ली प्रदेश भाजपा की लीडरशिप के सामने रखा जाएगा ताकि आने वाले समय में इन मुद्दों का समाधान किया जा सके।

    Share:

    एयर मार्शल तेजिंदर सिंह ने संभाल लिया उप वायु सेना अध्यक्ष का पदभार

    Sun Sep 1 , 2024
    नई दिल्ली । एयर मार्शल तेजिंदर सिंह (Air Marshal Tejinder Singh) ने उप वायु सेना अध्यक्ष का (As Deputy Chief of Air Force) पदभार संभाल लिया (Takes over) । उन्होंने रविवार को वायु सेना के मुख्यालय (वायु भवन) पहुंचकर पदभार ग्रहण किया। पदभार संभालने के बाद एयर मार्शल तेजिंदर सिंह यहां राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पहुंचे […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved