इंदौर। हालांकि कल फिर 136 कोरोना के नए मरीजों के कारण लोग सकते में हैं, साथ ही प्रशासन की भी चिंता बढ़ी है। इसी कारण दो दिन पहले प्रशासन ने कई पाबंदियां लगाते हुए जहां कुछ बाजार बंद कराए, वहीं दुकानों की भीड़ घटाने के लिए लैफ्ट-राइट नियम बनाए। हालांकि यह पाबंदियां दो दिन पहले ही लागू की गई हैं, इसलिए इसका असर दो हफ्ते बाद ही जनता को देखने को मिलेगा। वर्तमान में जो नए मरीज सामने आ रहे हैं, वह पिछले दिनों के हैं और आशंका है कि एक हफ्ते तक यह बड़ी हुई संख्या नजर आएगी। इस दौरान लोगों ने कई अनियमितताएं बरती थीं और बेखौफ होकर सड़को पर घूमते हुए नजर आए थे, साथ ही कई लोगों ने पार्टी और भोज भी किए थे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved