img-fluid

भले ही सुस्‍त पड़ गई अर्थव्‍यवस्‍था पर आम आदमी के लिए जल्‍द आ सकती है खुशखबरी

November 30, 2024

नई दिल्‍ली: तमाम दावों और कयासों से इतर दूसरी तिमाही में भारतीय अर्थव्‍यवस्‍था की तस्‍वीर जरा धूमिल रही. दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्‍यवस्‍था की स्‍पीड में भी ब्रेक लग गया और जुलाई-सितंबर तिमाही में इसकी रफ्तार सिर्फ 5.4 फीसदी रह गई, जो इससे पहले की तिमाही में 8 फीसदी के आसपास थी. जाहिर है इन आंकड़ों से न तो सरकार को खुशी हुई और न ही जनता में उत्‍साह दिखा. लेकिन, सुस्‍त पड़ी अर्थव्‍यवस्‍था ने आम आदमी के चेहरे पर मुस्‍कुराहट आने की एक उम्‍मीद जरूर जगा दी है. अब बस अगले सत्‍ताह तक इंतजार करना है और लोगों को जल्‍द ही एक खुशखबर मिल सकती है.


हालांकि, यह कयास सिर्फ मौजूदा हालात को देखते हुए लगाए जा रहे हैं लेकिन असल में फैसला रिजर्व बैंक के गवर्नर को करना है. रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समिति की बैठक 4 से 6 दिसंबर, 2024 तक होनी है और 6 दिसंबर को गवर्नर सहित एमपीसी के 6 सदस्‍य रेपो रेट में कटौती पर फैसला करेंगे. पिछली 10 बार की बैठकों में रेपो रेट को हाथ भी नहीं लगाया गया और यह 6.5 फीसदी पर बरकरार है. इस बार 11वीं बैठक में अगर रेपो रेट नीचे आता है तो यह आम आदमी के लिए बड़ी राहत भरी खबर होगी.

Share:

50.73 करोड़... जिद छोड़ पाकिस्तान, नहीं तो होगा करोड़ों का नुकसान

Sat Nov 30 , 2024
नई दिल्ली: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के आयोजन को लेकर घमासान जारी है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड और आईसीसी आमने सामने हैं. पीसीबी का कहना है कि वह इस टूर्नामेंट को हाइब्रिड मॉडल के तहत आयोजित नहीं करेगा जबकि आईसीसी ने उसे कड़े शब्दों में कहा है कि अगर वह ऐसा नहीं करता है तो फिर […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved