img-fluid

शो में भले ही ‘चंदू चायवाला’…लेकिन असल जिंदगी में आलीशान लाइफ जीते हैं चंदन प्रभाकर

September 01, 2022

नई दिल्ली। कपिल शर्मा शो (Kapil Sharma Show) टीवी पर गुदगुदाने वापस आ रहा है. फैंस डिनर टेबल पर रिमोट लेकर बैठने के लिये रेडी हो जाइये. 10 सितंबर से द कपिल शर्मा शो नये अंदाज में कमबैक कर रहा है. इस बार कपिल शर्मा की टीम में कुछ लोग नये हैं और कुछ पुराने. पर एक बात दावे के साथ कही जा सकती है कि कपिल शर्मा शो में एंटरटेनमेंट में कमी नहीं होने वाली है. क्योंकि हर सीजन की तरह नये सीजन में कपिल शर्मा के जिगरी दोस्त चंदन प्रभाकर (Chandan Prabhakar) उनके साथ जो हैं. वैसे कहने को चंदन कपिल शर्मा शो में चंदू चायवालाा बन कर घूमते हैं, लेकिन असल में वो बेहद लग्जरी लाइफ जीते हैं.



कितनी आलीशान लाइफ जीते हैं चंदन
कपिल शर्मा और चंदन प्रभाकर (Kapil Sharma and Chandan Prabhakar) गहरा याराना शेयर करते हैं. दोनों ही दोस्तों ने द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज (The Great Indian Laughter Challenge) में साथ में हिस्सा लिया था. एक ओर जहां कपिल शर्मा शो के विनर बने. वहीं चंदन प्रभाकर द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज के रनरअप बने. इसके बाद चंदन ने द कपिल शर्मा शो में एंट्री ली और ‘चंदू चायवाला’ बन कर हर किसी का मन मोह लिया.

चंदन प्रभाकर
वैसे अगर आप भी कपिल शर्मा के दोस्त ‘चंदू चायवाला’ को हल्के में लेते हैं, तो ना जी ना ये सोचने की गलती मत करना. चंदन प्रभाकर शो में भले ही ‘चंदू चायवाला’ बने घूमते हैं, लेकिन असल जिंदगी में वो लैविश लाइफ जीते हैं. पंजाब के रहने वाले चंदन प्रभाकर का मुंबई में एक आलीशान घर है. वो अकसर ही सोशल मीडिया पर अपने महल जैसे घर की तस्वीरें भी शेयर करते रहते हैं. कॉमेडियन (comedian) का घर कितना महंगा हो सकता है. इसका अंदाजा आप खूबसूरत तस्वीरों से लगा सकते हैं. चंदन के घर में मौजूद सारा फर्नीचर क्लासी और लग्जरी लुक देता है. हर छोटी से छोटी चीज को यूनीक स्टाइल में डिजाइन किया गया है.

महंगी गाड़ियों से करते हैं सफर
पंजाब से लेकर मुंबई तक चंदन प्रभाकर ने काफी लंबा सफर तय कर लिया है. मेहनत और टैलेंट के दम पर वो दिन पर दिन आगे बढ़ते जा रहे हैं. कॉमेडी के अलावा उन्हें महंगी गाड़ियों का भी काफी शौक है. रिपोर्ट के मुताबिक, इस साल की शुरुआत में उन्होंने XUV 700 खरीदी थी, जिसकी कीमचत करीब 20 लाख रुपये बताई जा रही है. वहीं इसके अलावा उनके पास BMW 3 Series 320D भी है.

एक एपिसोड की है कितनी फीस
कपिल शर्मा शो ने चंदन प्रभाकर को बतौर कॉमेडियन एक नई पहचान दी. उन्हें अपना हुनर दिखाने का मौका दिया. वहीं चंदन भी मेहनत करने से पीछे नहीं हटे. आलम ये है कि अब चंदन प्रभाकर हर एपिसोड के लिये लगभग 7 लाख रुपये चार्ज कर रहे हैं. ऐसा हाल ही में आई कई रिपोर्ट्स में दावा किया गया है. चंदन प्रभाकर की फीस जानकर लग रहा है कि आने वाले समय में वो इससे कई गुना ज्यादा फीस वसूलने वाले हैं.

ये सब जानने के बाद भी ‘चंदू चायवाला’ को हल्के में लोगे क्या?

Share:

Asia Cup 2022 : सूर्या की तूफानी पारी के फैन बने विराट कोहली, सिर झुकाकर किया सलाम

Thu Sep 1 , 2022
नई दिल्ली। टीम इंडिया ने एशिया कप (Asia Cup ) के सुपर-चार स्टेज में जगह बना ली है. बुधवार को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम (Dubai International Cricket Stadium) में खेले गए मुकाबले में रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने हॉन्ग कॉन्ग को 40 रनों से मात दी. भारत(India) ने अपने पहले मैच में […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved