इंदौर (Indore)। एमआर-4 सडक़ में कई फैक्ट्रियों के हिस्से तोडऩे की कार्रवाई आज सुबह से निगम के रिमूवल अमले ने शुरू कर दी। फैक्ट्रियों की काफी जमीन सडक़ की जद में चली गई। रेलवे स्टेशन से लेकर आईएसबीटी तक के हिस्से में अलग-अलग चरणों में सडक़ का काम चल रहा है। आज सुबह निगम के अधिकारियों ने उक्त सडक़ के बाणगंगा रेलवे क्रासिंग के हिस्से से लेकर आईएसबीटी तक बनी कई फैक्ट्रियों के हिस्से तोडऩे का प्लान बनाया और सुबह 10 बजे से कार्रवाई शुरू कर दी गई। नगर निगम अधिकारियों के मुताबिक कई फैक्ट्रियों की काफी जमीनें एमआर-4 की चपेट में आ रही हैं। इसके लिए पूर्व में वहां सर्वे कर फैक्ट्रियों के बाधक हिस्सों पर निशान लगाने की कार्रवाई की गई थी।
पिछले दिनों भागीरथपुरा पुल के समीप भी कई फैक्ट्रियों के बाधक हिस्से तोड़े गए थे। आज बाणगंगा रेलवे क्रासिंग से लेकर आईएसबीटी तक 15 से 20 फैक्ट्रियों के हिस्से तोडऩे की कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए चार पोकलेन और आधा दर्जन जेसीबी बुलवाई गई हैं। कई फैक्ट्रियों का काफी हिस्सा सडक़ की जद में आ रहा है और कई फैक्ट्रियों के मालिक निगम अधिकारियों से मौके पर इसकी जानकारी लेते रहे। कई फैक्ट्री मालिक मायूस भी हुए और उन्होंने निगम के अफसरों से कहा कि सावधानी से बाधक हिस्से तोड़े, फैक्ट्रियों के अन्य हिस्से क्षतिग्रस्त ना हो जाएं। कार्रवाई के दौरान बड़ी संख्या में फैक्ट्री मालिक वहां जमा हो गए थे।
निगम अधिकारियो का कहना है कि आज दिनभर सडक़ के दोनों छोर पर फैक्ट्रियों के बाधक हिस्से हटाने का काम जारी रहेगा, ताकि सारी बाधाएं आज हटाई जा सके। इसके लिए क्षेत्र में पुलिस बल तैनात करन के अलावा कुछ मार्गों पर बेरिकेड््स लगाकर बंद भी किया गया था।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved