• img-fluid

    अतिक्रमण तक नहीं हटे, कैट-राऊ फोरलेन कैसे बने

  • January 29, 2023

    • 6 महीने मे करना था पूरा… साल भर बाद भी अधूरा
    • 200 मीटर में जमीन अधिग्रहण की दिक्कतें, बिजली के खंभे और ड्रेनेज भी परेशानी

    इंदौर (Indore)। इंदौर पश्चिम क्षेत्र (Indore West Zone) को सीधे पीथमपुर से जोडऩे वाला हवा बंगला कैट रोड-राऊ (Bungalow Cat Road-Rau) 5.6 किलोमीटर के मार्ग को फोरलेन करने का काम तकरीबन 1 साल पहले शुरू किया गया था। शुरुआत में इस मार्ग पर बिजली के 200 से ज्यादा खंभे शिफ्टिंग की परेशानी थी। आज भी बिजली (Electricity) के कुछ काम हैं।  शिफ्ट होने का काम बचा हुआ है। इसके साथ ही इस मार्ग में नगरीय सीमा की ड्रेनेज लाइन का काम भी अभी तक नहीं हुआ, जिसके कारण पीडब्ल्यूडी व निर्माण एजेंसी यहां ठीक से काम नहीं कर पाए। बीच-बीच में लागत राशि समय पर नहीं मिलने से काम आज तक अधूरा है। यहां सबसे ज्यादा दिक्कत इस मार्ग से गुजरने वाले लोगों को हो रही है। आए दिन दोपहिया वाहन चालक दुर्घटना का शिकार होकर चोटिल होते रहते हैं।


    कैट चौराहे पर दुकानें हटाना, कृषि जमीन अधिग्रहण में दिक्कत

    इस मार्ग में सबसे प्रमुख जगह कैट चौराहा है, जहां पर दो दशक से ज्यादा समय पहले दुकानों का निर्माण सडक़ किनारे हो गया था। यह निजी जमीन में लोगों के मकान हटाने एवं कैट चौराहे से गांव की ओर 120 मीटर की सडक़ निर्माण में निजी कृषि भूमि का अधिग्रहण नहीं हो पाया है। इसके कारण तकरीबन 200 मीटर से ज्यादा रोड निर्माण करना अभी भी परेशानी बना हुआ है।

    2 महीने में करेंगे पूरा

    फोरलेन निर्माण में देरी हो रही है। जमीन अधिग्रहण का मामला जल्द सुलझा लिया जाएगा। मार्च तक काम को पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। कुछ जगह बिजली के खंभे हटवाने हैं। इसके लिए विभाग का काम प्रगति पर है। ड्रेनेज चेंबर का काम होते ही सडक़ निर्माण का काम शुरू कर दिया जाएगा।। दुर्घटना ना हो, इसके लिए संकेतक लगाए गए हैं।

    Share:

    मां नर्मदा को समर्पित चौराहा बनेगा लेफ्ट टर्न चौड़े होंगे, म्यूरल बनेंगे

    Sun Jan 29 , 2023
    कई दिनों से चौराहे के सौंदर्यीकरण का काम अटका था, आज होगा भूमिपूजन इन्दौर (Indore)। प्रगति नगर के समीप नगर निगम (municipal Corporation) द्वारा नर्मदा चौराहे (Narmada Square) का सौंदर्यीकरण किया जाना है और इसके लिए आज वहां भूमिपूजन (Bhoomipujan) होगा। चौराहे की खासियत यह होगी कि यह पूरी तरह मां नर्मदा को समर्पित चौराहा […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved