केप टाउन। कोरोना (Corona virus) से संक्रमित हो चुके लोगों को क्या ओमिक्रॉन वेरिएंट (Omicron Variant) दोबारा से अपनी चपेट में ले सकता है. इस बारे में हुई स्टडी में नया खुलासा हुआ है. दक्षिण अफ्रीका (South Africa) में रिसर्चर ने कहा कि कोरोना (Coronavirus) से पहले संक्रमित हो चुके लोगों में ओमिक्रॉन (Omicron) से संक्रमित होने की आशंका ज्यादा है. उन्हें रिसर्च में इस बारे में सबूत मिले हैं और पता चला है कि बीटा या डेल्टा वेरिएंट की तुलना में ओमिक्रॉन ज्यादा संक्रामक है.
ओमिक्रॉन (Omicron) की संक्रामकता पर अभी फाइनल स्टडी नहीं हुई है. हालांकि शुरुआती नतीजे बताते हैं कि पहले भी कोरोना (Corona virus) से संक्रिमत हो चुके लोगों पर यह अपनी चपेट में ले सकता है. ऐसे में पहले संक्रमित हो चुके लोगों को अलर्ट रहने की जरूरत है और वे कोविड प्रोटोकॉल(Covid Protocal) के पालन में कोई कोताही न बरतें.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved