img-fluid

अंतिम दिन भी गुरूग्राम पुलिस इंदौर से पकड़ ले गई फर्जी एडवाजरी के कत्र्ताधत्र्ताओं को

January 01, 2023

  • बीते साल भी इंदौर में पुलिस ने पकड़ी दो दर्जन से अधिक फर्जी एडवाइजरी कंपनियां

इन्दौर। फर्जी एडवाइजरी कंपनी खोलकर देश भर में ठगी करने में इंदौर हब बन चुका है। साल के अंतिम दिन भी शहर से गुरूग्राम पुलिस फर्जी एडवाइजरी कंपनियों के कत्र्ताधात्र्ताओं को पकडक़र ले गई। वहीं इंदौर पुलिस भी बीते साल शहर में दो दर्जन से अधिक फर्जी एडवाइजरी कंपनियों पर कार्रवाई कर चुकी है।

पीछले कुछ सालों से फर्जी एडवाइजरी कंपनिया खोलकर देश भर के लोगों के साथ ठगी करने का इंदौर एक बड़ा केंद्र बन गया है। इसमें भी सब से अधिक कंपनिया विजयनगर क्षेत्र में खुली थी। कल साल के अंतिम दिन गुरूग्राम पुलिस की टीम इंदौर से निवेश के नाम पर ठगी करने वाले एक फर्जी एडवाइजरी कंपनी के देवेंद्र, आकाश और अभिनव को पकडक़र ले गई। जबकि इस साल इंदौर पुलिस ने भी दो दर्जन से अधिक फर्जी एडवाइजरी कंपनियां पकड़ी है। इसमें सब से अधिक कंपनियां विजयनगर उसके बाद लसुडिया, पलासिया, कनाडिया, तिलकनगर और तुकोगंज क्षेत्र में खुली थी। विजयनगर में इसमें से आधी कंपनियों के खिलाफ कार्रवाई हुई है।


50 से अधिक कंपनियों पर हो चुकी है कार्रवाई
पुलिस सूत्रों के अनुसार शहर में फर्जी एडवाइजरी के अलावा आयुर्वेदिक दवा के नाम पर देश भर के लोगों के साथ ठगी करने वाले पुरे साल सक्रिय रहे है। जहां दवा के नाम पर बाहरी लोगों से ठगी करने वाली दो दर्जन कंपनियां क्राइम ब्रांच ने पकड़ी है। वहीं कुछ सालों में शहर में पुलिस, एसटीएफ और अन्य एजेंसियों ने 50 से अधिक फर्जी कंपनियों पर कार्रवाई की है। जो यह बताता है कि इंदौर इनका गड बन गया है। जिसमें विजयनगर थाना क्षेत्र प्रमुख है। वहीं इस बार ठगी करने वालों में महिलाओं की संख्या अच्छी खासी रही है। एक कंपनी की डायरेक्टर तो खुद पूजा थापा नाम की महिला थी।

Share:

10,000 करोड़ रुपए का राजस्व वसूला

Sun Jan 1 , 2023
जनवरी से दिसंबर उपभोक्ता और बिजली कंपनी का राहत भरा सफर औसत 31 लाख उपभोक्ताओं को दी सस्ती बिजली इन्दौर। बिजली उपभोक्ताओं के लिए बीता वर्ष राहत भरा रहा, थोड़ी बहुत परेशानी भी आई , लेकिन औसत रिजल्ट काफी कुछ अच्छा रहा। वर्षभर में कंपनी क्षेत्र में औसतन 31 लाख उपभोक्ताओं को हर माह 1 […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved