जयपुर । भाजपा नेता (BJP Leader) और राज्यसभा के पूर्व सांसद (Former Rajyasbha MP) ओम माथुर (Om Mathur) ने जन आक्रोश सभा के दौरान (During the Public Outrage Rally) कहा कि मैंने जो खूंटा गाड़ दिया (The Peg I Put), उसे मोदी भी नहीं हटा सकते (Even Modi can’t Remove) । राजस्थान में भाजपा की गुटबाजी के बीच उनके इस बयान ने कई नेताओं की नींद उड़ा दी है। उनके बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी चुनौती देते नजर आए रहे हैं।
माथुर ने अपने बयान में कहा, किसी को किसी तरह की गलतफहमी नहीं होनी चाहिए। अब मैं केंद्रीय चुनाव समिति का सदस्य हूं। जयपुर के लोग जब कहीं भी कोई सूची भेजते हैं तो मैं एक-एक नाम का ध्यान रखता हूं, जिसे मोदी भी हटा नहीं सकते। उन्होंने राज्य में बीजेपी नेताओं को पक्षपात से दूर रहने की नसीहत देते हुए कहा, मेरा पसंदीदा और उनका पसंदीदा धंधा बंद करो। सोशल मीडिया पर माथुर का बयान और ऐलान वायरल हो रहा है जहां यूजर्स उनके बयान पर अपनी राय भी दे रहे हैं।
एक यूजर ने कहा, भगवान का शुक्र है कि बीजेपी में एक ऐसा नेता है, जो मोदी को खुलकर चुनौती दे सकता है। माथुर पूर्व राज्यसभा सदस्य रह चुके हैं और वर्तमान में भाजपा के छत्तीसगढ़ प्रभारी हैं। एक दिन पहले उन्होंने कहा था, मैं मुख्यमंत्री की दौड़ में नहीं हूं और यह संसदीय बोर्ड है, जो राजस्थान में मुख्यमंत्री के चेहरे पर फैसला करेगा।
दरअसल राजस्थान में बीजेपी में कई नेता सीएम की दौड़ में शामिल हैं। इसकी वजह यह है कि केंद्रीय नेतृत्व यह घोषणा कर चुका है कि राजस्थान में विधानसभा चुनाव प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चेहरे पर ही लड़ा जाएगा। आपको बता दें कि भाजपा नेता ओम माथुर राजस्थान बीजेपी के प्रदेशाध्यक्ष भी रह चुके हैं। वे राजस्थान बीजेपी में विवादों में भी घिरे रहे हैं। ओम माथुर तब गुजरात के प्रभारी थे, जब गुजरात में नरेंद्र मोदी मुख्यमंत्री हुआ करते थे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved