न्यूयॉर्क। अमेरिका (america) में कोरोना (Corona Deaths)से मौतों का आंकड़ा अब सात लाख के पार(more then 7 lack) पहुंच गया है। कोरोना(Corona) की तीसरी लहर(Third Wave) का सामना कर रहे इस देश में वैक्सीन की मौजूदगी के बावजूद पिछले एक हफ्ते में हर दिन दो हजार लोगों की मौत हुई है। बता दें कि कोरोना वायरस(Corona virus) के मामलों और मृतकों की संख्या में अमेरिका(america) इस वक्त पहले स्थान पर है। जहां दुनियाभर के 19 फीसदी कोरोना केस अमेरिका(US) में हैं, तो वहीं 14 फीसदी मौतें भी इसी देश में हुई हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved