• img-fluid

    इस चौड़ीकरण में भी धार्मिक स्थल रोड़ा

  • July 16, 2023

    • अंकपात और देवासगेट महाकाल मार्ग की तरह क्या केडी गेट के धार्मिक स्थल भी नहीं हटेंगे

    उज्जैन। शहर में विकास के ढोल बजाए जा रहे हैं लेकिन चौड़ीकरण के दौरान धार्मिक स्थलों को विस्थापित करने की इच्छाशक्ति नहीं हैं जिसके कारण पूर्व में भी धार्मिक स्थलों को छोड़ दिया गया और वे आज भी मार्ग में बाधा बन रहे हैं..। केडी गेट से इमली तिराहे तक के चौड़ीकरण में धार्मिक स्थल हटाने को लेकर चर्चाओं का दौर जारी है। समन्वय समिति ने चर्चा कर ली है अब अधिकारी इन धार्मिक स्थलों पर पहुँचकर यहाँ के प्रमुखों से चर्चा करेंगे। संभावना है कि सोमवार के बाद इन मामलों में कोई हल निकल कर आएगा। केडी गेट चौराहे से लेकर इमली तिराहे तक कुल 14 धार्मिक स्थल ऐसे हैं जो सड़क निर्माण में बीच में आ रहे हैं। चौड़ी सड़क के लिए इन धार्मिक स्थलों के कुछ हिस्से को हटाना जरूरी है। इन धार्मिक स्थलों के हिस्सों को हटाने के लिए कलेक्टर से लेकर एसडीएम और एडीएम पहले मशक्कत कर चुके हैं। इसके बाद क्षेत्र के पार्षद और वरिष्ठ लोगों की एक समिति बनाई गई थी। इस समिति ने दो बार चर्चा कर ली है। अब नगर निगम आयुक्त आदित्य नागर धार्मिक स्थलों के प्रमुखों से चर्चा कर रहे हैं और समन्वय बनाने की कोशिश कर रहे हैं। फिलहाल 2 दिन तक तो अभी कोई कार्यवाही नहीं होगी, क्योंकि कल सोमवार की बाबा महाकाल की दूसरी सवारी निकलने वाली है और सोमवती अमावस्या भी है, इसलिए शहर में बहुत भीड़ रहेगी। इसी को देखते हुए फिलहाल 2 दिन तक कोई तोडफ़ोड़ नहीं होगी लेकिन मंगलवार के बाद प्रशासन कार्रवाई कर सकता है। क्योंकि 15 अगस्त तक इस सड़क का निर्माण और नाली तथा अन्य काम भी पूरे करने हैं। इसी के चलते अब धार्मिक स्थलों पर नगर निगम और प्रशासन का पूरा ध्यान है लेकिन प्रशासन यह भी चाहता है कि धार्मिक स्थल का कोई भी हिस्सा है तो उसमें वहाँ के धार्मिक जनों की समन्वय और सहमति हो, इसी के चलते अभी तक एक भी धार्मिक स्थल नहीं हटाया गया है।


    घर के बाहर पत्थर डालने के पैसे माँगे और हमला किया
    उज्जैन। तराना में कल रात ग्रामीण के साथ 4 लोगों ने मारपीट की और उसे बुरी तरह से पीट दिया। तराना थाना पुलिस ने बताया कि कल रात मुकेश चाय वाले की दुकान के सामने से भगवान सिंह गुर्जर निवासी लसुड़ल्या बेचर जा रहा था। इस दौरान चार लोगों ने उसे रोका तथा उसके घर के आगे पत्थर डालने के बदले में पैसे देने को कहा। इस पर विवाद हुआ और चारों ने मिलकर उसे बुरी तरह से पीटकर घायल कर दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

    Share:

    दशहरा मैदान एवं चरक अस्पताल की सड़क हाल ही में बनी थी जिसमें गड्ढे होने लगे

    Sun Jul 16 , 2023
    कमीशनखोरी के चक्कर में गुणवत्ता समाप्त हो गई निगम में उज्जैन। करोड़ों रुपए खर्च करके नगर निगम कायाकल्प योजना के अंतर्गत शहर की सड़कों को सुंदर बनाने की कवायद कर रहा है लेकिन जो सड़कें पहले बनी है वह थोड़ी सी बारिश में ही उखडऩे लगी है। कायाकल्प योजना के अंतर्गत आगर रोड और दशहरा […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved