नागदा (प्रफुल्ल शुक्ला)। भाजपा में टिकिट को लेकर चल रही मारामारी किसी से छुपी नहीं है। एक दर्जन दावेदार ताल ठोक रहे हैं। गुजरात से आए पर्यवेक्षक की रिपोर्ट भोपाल पहुँच भी गई है और आगामी दिनों में जल्द ही उम्मीदवार घोषित हो भी जाएगा। वहीं दूसरी ओर कांग्रेस में ऊपर से तो सब ठीक दिख रहा है परंतु लगातार दिलीप गुर्जर के ही रिपिटेशन से अंदरूनी नाराजगी देखी जा रही है। सुगबगाहट तो यहाँ तक है कि नागदा नगर पालिका परिषद के कांग्रेसी पार्षदों का एक गुट मौके की तलाश में है। कांग्रेस के असंतुष्ट पार्षद भाजपा के वरिष्ठ नेता के सम्पर्क में हैं और भाजपा का उम्मीदवार घोषित होते ही ये पार्षद भाजपा का दमन थाम लेंगे। वैसे तो कांग्रेस में विधायक दिलीप सिंह गुर्जर के कद का कोई कांग्रेसी नेता क्षेत्र में नहीं हैं और इसीलिए इनका टिकिट भी तय माना जा रहा है। विधायक का यही बरगदरूपी स्वरूप कई कांग्रेसी नेताओं को रोड़ा लग रहा है और उन्हें कांग्रेस में अपना कोई भविष्य नजर नहीं आ रहा है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved