img-fluid

बॉलीबुड में भी किसी की भाई से हुई लड़ाई तो किसी का मामा से पांगा

October 24, 2024

मुंबई। बॉलीवुड सेलेब्स की प्रोफेशनल के साथ-साथ पर्सनल लाइफ भी काफी सुर्खियों में रहती है। कई बार परिवार के साथ उनके अनबन भी चर्चा में रहते हैं। तो चलिए बताते हैं आपको सेलेब्स के परिवार के साथ हुई कॉन्ट्रोवर्सी के बारे में।

आमिर खान भाई लड़ाई
आमिर खान के भाई फैजल खान के साथ अनबन की खबर काफी सुर्खियों में थी। उन्होंने आमिर पर आरोप भी लगाया था कि उन्होंने और बाकी परिवार वालों ने भी फैजल की हेल्थ को लेकर गलत अफवाह फैलाई थी। फैजल ने कहा था कि उन्हें किडनैप करके घर में रख कर दिया था जहां उन्हें फालतू की दवाई दी जाती थी। उन्होंने कहा था, मुझे आमिर के घर पर कैद कर दिया था। मैं फ्री रहना चाहता हूं।

गोविंदा और कृष्णा 
गोविंदा और कृष्णा के बीच काफी समय से लड़ाई चल रही है। गोविंदा की पत्नी सुनीता ने तो खुलकर कृष्णा और कश्मीरा के खिलाफ गुस्सा जाहिर किया था। हालांकि बुधवार को ही कृष्णा ने बताया कि वह गोविंदा से मिले हैं और सारे मनमुटाव साफ कर दिए हैं। हालांकि मामी सुनीता से वह नहीं मिले और कहा कि वह डर रहे हैं कि जब भी मामी से मिलेंगे तो वह डांट जरूर मारेंगी।

ऋतिक रोशन
राकेश रोशन की बेटी और ऋतिक रोशन की बहन सुनैना ने साल 2019 मे परिवार के साथ दिक्कत को लेकर बात की थी। उन्होंने कहा था कि राकेश ने उनके मुस्लिम बॉयफ्रेंड को एक्सेप्ट नहीं किया था। उन्होंने कहा था, मेरे पिता ने मुझे मारा भी था और कहा था कि जिसे मैं डेट कर रही हूं वो आतंकवादी है।



अमीषा पटेल
अमीषा पटेल जो पहले उनके मैनेजर भी थे, उनके बीच अनबन की खबर आई थी। ऐसा कहा जा रहा था कि अमीषा के पिता ने उनसे पूछे बिना, उनके पैसों का इस्तेमाल अपने बिजनेस में किया था। इस वजह से दोनों के बीच दरार आ गई थी। अमीषा ने तो अपने पैरेंट्स के खिलाफ लीगल केस भी दर्ज कर लिया था। बाद में मैटर को कोर्ट के बाहर सेटल कर दिया था।

रणबीर कपूर-ऋषि कपूर
रणबीर कपूर ने सबके सामने कबूला था कि पिता ऋषि कपूर के साथ उनके रिश्ते पहले अच्छे नहीं थे। दोनों के बीच क्लोज बॉन्ड नहीं था। उन्होंने यह भी बताया था कि कई बार उनकी पिता से लड़ाई भी हो जाती थी।

प्रतीक बब्बर
प्रतीक बब्बर ने एक बार पिता राज बब्बर के साथ खराब रिश्तों पर कहा था, जब मैं बड़ा हो रहा था, तब पिता मेरे पास नहीं थे। वह अपने दूसरे परिवार के साथ व्यस्थ रहते थे। मैं उनसे मिलने उनके घर जाता था। हालांकि वक्त के साथ-साथ दोनों का रिश्ता ठीक हो गया।

Share:

Maharashtra Assembly Elections: एक ऐसी सीट जहां तीनों सेनाएं आमने-सामने, पार लग पाएगी अमित ठाकरे की चुनावी नैया?

Thu Oct 24 , 2024
मुंबई. महाराष्ट्र (Maharashtra) में विधानसभा चुनावों (Assembly Elections) के लिए इन दिनों सियासी दलों में टिकट वितरण को लेकर मशक्कत का दौर जारी है. सभी समीकरणों को ध्यान में रखते हुए टिकटों का वितरण हो रहा है. इन सबके बीच राज्य की एक सीट (one seat) ऐसी है जहां तीन सेनाएं (three forces) , यानि- […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved