भोपाल: भोपाल (Bhopal) में भाजपा (BJP) प्रत्याशी आलोक शर्मा के समर्थन में आयोजित रैली के दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस पार्टी पर एक बार फिर से तीखा हमला बोला है. उन्होंने कांग्रेस को घोटालों की पार्टी बताया. उनका कहना था कि प्रदेश में जब-जब कांग्रेस पार्टी की सरकार थी, तब-तब प्रदेश को तबाह और बर्बाद करने का काम किया गया. बुधवार रात को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान उत्तर विधानसभा सीट के चुनाव प्रचार के लिए निकले थे. सभा से पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने यह एक रोड से भी किया.
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) ने कहा कि कांग्रेस (Congress) ने झूठ की दुकान खोल (open a shop of lies) रखी है. उन्होंने कमलनाथ (Kamalnath) पर निशाना साधते हुए कहा कि जब वो प्रदेश में मुख्यमंत्री थे तब उन्होंने बच्चों के लैपटॉप बंद करवा दिए थे. समूह का कर्ज माफ, दूध पर बोनस, सस्ती गैस देने का वादा किया था, लेकिन एक भी वादा नहीं निभाया यहां तक कि हमारी सरकार (Goverment) की जनकल्याणकारी योजनाओं (public welfare schemes) को भी बंद करा दिया था.
मासूम के पिता के इलाज कराने का किया वादा
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की सभा के दौरान एक बार फिर उनका भावुक रूप भी देखने को मिला है. मुख्यमंत्री से मिलने एक बच्चा मंच पर आया. उसने एक चिट्ठी सीएम शिवराज को थमाई. जिसके बाद मुख्यमंत्री ने चिट्ठी पढ़ी और कहा – मिस्बाह बेटे ने मुझे एक चिट्ठी लिखी है. उसने अपने पिता के इलाज के लिए निवेदन किया है कि उसके अब्बा 4 महीने से बीमार हैं चल नहीं पा रहे हैं. इसके बाद मुख्यमंत्री मंच से ही ऐलान किया कि वो उसके अब्बा से मिलेंगे और ये मामा उनके इलाज में मदद करेगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि मिस्बाह जैसे भांजों को ये मामा कभी निराश नहीं करेगा. तुम्हारे पापा जल्द ही ठीक होंगे.
मध्यप्रदेश की धरती पर भाजपा फिर एक बार सरकार बनाने जा रही है। जनता ने तय कर किया है कि भाजपा के विकास और जनकल्याण को चुनेंगे। हार सामने देखकर कांग्रेस बौखलाई हुई है।
स्पष्ट है कि हम जीतेंगे, भारी बहुमत से जीतेंगे और जीत का नया इतिहास रचेंगे। pic.twitter.com/3eeAHgeVvd
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) October 11, 2023
रैली में कमलनाथ से पूछे कई सवाल
इस सभा के दौरान मुख्यमंत्री ने कमलनाथ से सवाल पूछा कि उन्होंने संबल योजना क्यों बंद कर दी? वल्लभ भवन को दलाली का अड्डा क्यों बना दिया था? इसी दौरान उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी मुझसे डरती है. पार्टी के नेता मेरी मौत की कामना कर रहे हैं. कल तो कुछ लोगों ने मेरा श्राद्ध भी करवा दिया.
मुख्यमंत्री ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि ऐसा क्या है मामा में कि कांग्रेस के लोग दिन-रात, सुबह-शाम इस नाम को कोसते रहते हैं. लेकिन मैं शिवराज हूं, अपनी जनता का सेवक हूं. अगर मर भी जाऊंगा तो राख के ढेर से फीनिक्स पक्षी की तरह फिर से पैदा हो जाऊंगा, अपनी जनता की सेवा के लिए काम शुरू कर दूंगा.
कांग्रेस पार्टी ने खोली झूठ की दुकान- शिवराज
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राहुल गांधी पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि वो मोहब्बत की दुकान का वादा करते हैं लेकिन झूठ की दुकान खोल कर चले जाते हैं. हमें झूठा और बेईमान बताते हैं. लेकिन ताज्जुब देखिए कि उनको तो कमलनाथ की उम्र भी नहीं मालूम. 77 साल वाले को 72 साल का बता रहे हैं.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved