उज्जैन। इंदौर रोड फोरलेन पर 12 मंजिला हाईराईज बिल्डिंग बनी है और उसमें कैमरे लगे हैं। कल एक परिवार के घर में चोरी हुई जिसके बाद सनसनी फैल गई। यहाँ यह उल्लेखनीय है कि बड़ी उम्र के लोग स्वयं को सुरक्षित रखने के लिए फ्लेट में रहना पसंद करते हैं लेकिन शहर में हाईराईज में हुई चोरी के बाद संशय खड़े हो रहे हैं। सीसीटीवी कैमरे में हालांकि दो आरोपी दिख रहे हैं। कल दोपहर में एसपी बढ़ती चोरियों की वारदात लेकर पुलिस अधिकारियों की बैठक ले रहे थे और इधर हरिफाटक फोरलेन पर स्थित शिवांश एलिगेंस नामक हाईराईज बिल्डिंग के फ्लेट नंबर ए-201 में ताला तोड़कर घुसे और अलमारी में रखे जेवर चुरा लिए। उक्त फ्लेट बैंक ऑफ बड़ौदा के मैनेजर जयचंद जायसवाल का है और वे अपनी ड्यूटी पर गए थे, इसी दौरान उक्त घटना हुई। उक्त घटना 12 से 12 बजकर 20 मिनिट के बीच हुई है। पड़ोसियों ने ताले टूटे देखे को श्री जायसवाल को सूचना दी थी जिस पर वे तत्काल घर लौटे और अंदर जाकर देखा तो अलमारी में रखे लाखों रुपए के सोने-चांदी के जेवर और कीमती गायब सामान गायब मिला। सूचना मिलते ही नीलगंगा थाना पुलिस मौके पर आ गई।
दिनदहाड़े हुई चोरी की वारदात से पुलिस सकते में आ गई और जाँच शुरू कर दी। जिस बिल्डिंग में चोरी की वारदात हुई वहाँ पर सुरक्षा गार्ड मौजूद है और वहाँ सीसीटीवी कैमरे भी लगे हुए हैं, इसके बावजूद भी बदमाश दोपहर में ही घटना कर गए। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज देखे जिसमें दो युवक नजर आ रह हैं। इस मामले में नीलगंगा थानाप्रभारी तरुण कुरील ने कहा कि उक्त वारदात पेशेवर बदमाशों द्वारा की गई है। पूर्व में तिरुपति के मकान में हुई चोरी की वारदात में पुलिस ने कहा था कि वारदात बाहरी बदमाशों ने की है जबकि पुलिस का खूफिया तंत्र पूरी तरह से फेल हो चुका है और वारदात के बाद पुलिस को आरोपियों का सुराग भी नहीं मिल पाता है। कल दोपहर में जब एसपी चोरी की वारदातों पर अंकुश लगाने के लिए बैठक ले रहे थे, उसी दौरान चोरों ने दिनदहाड़े वारदात को अंजाम देकर पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोल दी। इधर कल हुई वारदात के बाद पुलिस आसपास के स्थानों के सीसीटीवी फुटेज देखकर आरोपियों का सुराग लगाने का प्रयास कर रही है। इस संबंध में पुलिस हाईराईज बिल्डिंग के गार्डों से पूछताछ कर रही है। इस चोरी सो साफ लगता है कि आरोपी मल्टी के बारे में जानते थे और उन्हें यह भी पता था कि फ्लेट खाली है और दिन का समय चोरी के लिए ठीक रहेगा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved