पिछले दिन ही यातायात पुलिस ने की थी कार्रवाई… आज फिर करेंगे कार्रवाई
इंदौर। यातायात पुलिस (Traffic police) की कार्रवाई (action) और चेतावनी (warning) के बावजूद कुछ क्षेत्र की स्थिति सुधरने को तैयार नहीं है। सडक़ (Road) के साथ ही फुटपाथ (Sidewalks) पर खड़े वाहन (Vehicle) पैदल चलने वालों के साथ ही अन्य वाहन चालकों के लिए मुसीबत बन रहे हैं। एबी रोड (AB Road) पर हालात ज्यादा खराब हैं, जबकि पिछले दिनों ही गीता भवन क्षेत्र में यातायात पुलिस ने वाहनों को हटवाकर चालानी कार्रवाई की थी।
पिछले दिनों एबी रोड पर ट्रू वैल्यू, रुक्मणि मोटर्स शोरूम के बाहर नो पार्किंग में खड़े वाहनों की शिकायत मिलने पर यातायात पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 30 वाहनों पर जुर्माना लगाया था, लेकिन कुछ ही दिनों बाद वहां फिर वही स्थिति हो गई कि सभी वाहन फुटपाथ पर खड़े हो गए हैं, जिससे कि पैदल चलने वालों को फुटपाथ के बजाय सडक़ पर चलना पड़ रहा है। ये हाल एबी रोड के कई हिस्सों में नजर आते हैं। सत्यसांई से देवास नाका की ओर और देवास नाका की ओर से सत्यसांई की ओर आने वाली सडक़ पर बने फुटपाथ के भी यही हाल हैं। यहां भी वाहन चालक पार्किंग न होने के कारण बीच सडक़ के साथ ही फुटपाथ पर अपने वाहन खड़े कर जाते हैं। सहायक पुलिस आयुक्त हिंदूसिंह मुवेल (जोन 3) ने बताया कि गीता भवन क्षेत्र में पिछले दिनों ही कार्रवाई कर चेतावनी दी थी कि यहां से अपने वाहन हटवाएं, लेकिन वहां से फिर शिकायत मिल रही है। आज यहां फिर कार्रवाई करवाई जाएगी। शहरभर में यही हाल नजर आते हैं कि कार्रवाई के बाद भी वाहन चालक नियम तोडऩे पर उतारू हो जाते हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved