इंदौर। देश की प्रमुख निजी एयर लाइंस इंडिगो द्वारा इंदौर से एक बार फिर वाराणसी के लिए सीधी उड़ान शुरू की जा रही है। 31 मार्च से शुरू होने वाली इस उड़ान के शुरू होने से पहले ही इसे लेकर यात्रियों में भारी उत्साह है। इसके चलते इस फ्लाइट का एक ओर का किराया 8 हजार रुपए तक पहुंच चुका है। 20 दिन बाद की बुकिंग पर भी टिकट 7 हजार से कम में नहीं मिल रहा है।
उल्लेखनीय है कि पूर्व में इंडिगो एयर लाइंस द्वारा इंदौर से वाराणसी के लिए सीधी उड़ान का संचालन किया जाता था, लेकिन कोरोना काल के दौरान बंद हुईं उड़ानों के बंद कंपनी ने इसे दोबारा शुरू नहीं किया था, लेकिन यात्रियों की मांग को देखते हुए अब कंपनी 31 मार्च से लागू होने वाले समर शेड्यूल में दोबारा इस उड़ान को शुरू करने जा रही है। कंपनी ने इसकी बुकिंग भी शुरू कर दी है। बुकिंग शुरू होने के साथ ही इस फ्लाइट के टिकट भी आसमान को छू रहे हैं।
महाकाल से काशी विश्वनाथ कनेक्शन
ट्रेवल एजेंट एसोसिएशन ऑफ इंडिया के प्रदेश अध्यक्ष हेमेंद्र सिंह जादौन ने बताया कि इंदौर से वाराणसी फ्लाइट शुरू होने से धार्मिक पर्यटन को सबसे ज्यादा बढ़ावा मिलेगा। कुछ समय पहले काशी विश्वनाथ मंदिर और कॉरिडोर को नए रूप में तैयार किए जाने के बाद यहां जाने वाले श्रद्धालुओं की संख्या काफी बढ़ गई है। इसी तरह उज्जैन में महाकाल लोक के निर्माण के बाद भी यही हाल है। दोनों ही ज्योर्तिलिंगों में बड़ी संख्या में दर्शनार्थी जा रहे हैं। इस फ्लाइट के शुरू होने से दोनों ज्योतिर्लिंग हवाई मार्ग से भी जुड़ जाएंगे और दर्शनार्थियों को काफी सुविधा होगी। इसके साथ ही उत्तरप्रदेश के एक और शहर से इंदौर का कनेक्शन भी जुड़ जाएगा।
दिल्ली, मुंबई 5 हजार वाराणसी 8 हजार
जादौन ने बताया कि नई फ्लाइट शुरू होने से यात्रियों का उत्साह काफी बढ़ गया है। 31 मार्च को इंदौर से वाराणसी की फ्लाइट का किराया करीब 8 हजार रुपए है। 10 अप्रैल तक किराया लगभग ऐसा ही है, वहीं 10 से 15 अप्रैल के बीच भी किराया साढ़े 6 से 7 हजार के बीच ही है, जबकि इस दौरान दिल्ली, मुंबई जैसे प्रमुख शहरों के लिए उड़ानें साढ़े चार से पांच हजार में आसानी से उपलब्ध हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved