• img-fluid

    रिलीज से पहले ही ‘पुष्पा 2’ के मेकर्स ने खेला बड़ा दांव, विदेशों में मचाएंगे धूम!

  • February 04, 2024

    नई दिल्ली: साउथ इंडस्ट्री (South Industry) ने साल की शुरुआत से ही भौकाल काटना शुरू कर दिया है. कई बड़ी पिक्चरें तो अबतक आई भी नहीं है, लेकिन तेजा सज्जा की ‘हनुमान’ जैसी फिल्में बॉक्स ऑफिस (box office) पर राज कर रही है. हर हफ्ते साउथ की कई बिग बजट फिल्में रिलीज होंगी. हालांकि, जिस एक पिक्चर का बीते लंबे समय से सबको इंतजार है, वो है अल्लू अर्जुन की ‘पुष्पा 2’. पिक्चर को लेकर खूब माहौल तैयार किया जा रहा है. ये तो आप जानते हैं, 15 अगस्त को पिक्चर सिनेमाघरों में लग जाएगी और अभी फिल्म की शूटिंग चल रही है. इसी बीच फिल्म को लेकर बड़ा अपडेट सामने आ गया है.

    ‘पुष्पा 2’ की शूटिंग जल्द ही खत्म हो जाएगी, ये फाइनल स्टेज पर है. फिलहाल हैदराबाद में ही ‘पुष्पा 2’ का शूट चल रहा है. अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना समेत सभी स्टार्स शूटिंग में बिजी हैं. उधर, ‘पुष्पा 2’ को ग्लोबल लेवल पर बड़ा बनाने के लिए मेकर्स इस वक्त वो सबकुछ कर रहे हैं, जो ‘पुष्पा’ में नहीं हुआ था.


    बीते दिनों पता चला था कि, अल्लू अर्जुन उर्फ पुष्पाराज इस सीक्वल में जापानी स्मगलर से लड़ता नजर आएगा. पिक्चर के इन सेगमेंट्स को भारत के किसी गांव में शूट नहीं किया जाएगा. लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक, सुकुमार ने फिल्म में जो जापान वाला सेगमेंट शामिल किया है, वो जापान में ही शूट किया होगा. हैदराबाद में शूटिंग पूरी करने के बाद टीम जापान के लिए रवाना हो जाएगी.

    वहीं दुनियाभर में ‘पुष्पा 2’ को बड़ा बनाने के लिए कोई भी कसर नहीं छोड़ी जा रही है. ऐसे में फिल्म में इंटरनेशनल एक्टर की एंट्री होने वाली है, जो ‘पुष्पा 2’ में विलेन का किरदार निभाएगा. फिल्म की शूटिंग अबतक पूरी नहीं हुई है. रिलीज डेट को देखते हुए जल्द से जल्द शूटिंग पूरी करने की कोशिश भी की जा रही है. जापान में ‘पुष्पा 2’ के कुछ इंटेंस एक्शन सीन्स करने की प्लानिंग की जा रही है.

    ‘पुष्पा’ में जो-जो मेकर्स नहीं कर पाए थे. अब वो सीक्वल में करने की प्लानिंग कर रहे हैं. दरअसल इस पार्ट में पहले से ज्यादा ड्रामा और एक्शन देखने को मिलने वाला है. वहीं रश्मिका मंदाना और अल्लू अर्जुन को फिर से साथ देखने के लिए पहले ही फैन्स सुपर एक्साइटेड हैं. गौरतलब है कि, ‘पुष्पा’ का ज्यादातर हिस्सा आंध्र प्रदेश के मरेदुमल्ली के एक गांव में शूट किया गया था. हालांकि, सीक्वल का भी ज्यादातर हिस्सा हैदराबाद में ही शूट हो रहा है. लेकिन कुछ सीन्स को जापान में शूट करने का फैसला लिया गया है. फिलहाल ये सिर्फ एक रिपोर्ट में दावा किया गया है.

    Share:

    पकड़ा गया हथियारों का शौकीन लल्लन खान, सरेआम की थी 3 लोगों की हत्या

    Sun Feb 4 , 2024
    लखनऊ: लखनऊ (Lucknow) के ट्रिपल मर्डर केस (triple murder case) को अंजाम देने वाले आरोपी लल्लन खान और उसके बेटे फराज खान (Lallan Khan and his son Faraz Khan) को गिरफ्तार कर लिया गया है. शुक्रवार को मलिहाबाद थाना इलाके (Malihabad police station area) के रहमतनगर गांव में जमीन बंटवारे को लेकर विवाद हुआ था. […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved