• img-fluid

    मधुमिलन चौराहे को संवारने से पहले ही सडक़ों का कबाड़ा, वाहन चालकों की फजीहत

  • February 15, 2024

    – कई हिस्सों में ब्लाक हटाए और सडक़ें खोदकर अधूरी पटक दीं
    – रोटरी छोटी की, फिर भी लेफ्ट टर्न से लेकर मुख्य मार्ग पर रोज लग रहा जाम

    इंदौर। मधुमिलन चौराहे (madhumilan Square) को संवारने के लिए नगर निगम (Nagar Nigam) ने दो माह पहले काम शुरू कराया था। वहां की रोटरी तो छोटी कर दी गई, लेकिन आसपास की सडक़ों (Road) के हिस्से एक साथ खोदकर पटक दिए गए, जिसके कारण रोज ट्रैफिक का कबाड़ा हो रहा है। दिनभर में कई बार जाम की नौबत के कारण वाहन चालक परेशान होते हैं।


    सर्वाधिक रास्तों वाले मधुमिलन चौराहे से एमवायएत, ढक्कनवाला कुआं रोड, छावनी, रीगल, सरवटे के लिए सडक़ें हंै और दिनभर उक्त चौराहे पर यातायात का खासा दबाव रहता है। इसी के चलते नगर निगम योजना शाखा ने इस चौराहे को साढ़े चार करोड़ की लागत से संवारने का काम शुरू कराया है। पहले दौर में वहां बरसों पुरानी लंबी रोटरी को छोटा करने का काम किया गया, ताकि यातायात सुगम और बेहतर हो सके। रोटरी छोटी करने का काम पूरा करने के बाद अब निगम के अधिकारियों ने आसपास के हिस्सों की सडक़ें भी खुदवा दीं। एक साथ कई हिस्सों की सडक़ें खोदी जाने केे कारण वहां रोज जाम लग रहा है। ढक्कनवाला कुआं रोड से आकर लेफ्ट टर्न से होते हुए एमवायएच की ओर जाने वाली सडक़ भी खोद दी गई है, जिसके कारण स्थिति ज्यादा खराब होती है। एमवाय अस्पताल से सीधे मधुमिलन टॉकिज की ओर जाने वाली सडक़ भी जगह-जगह से खोदी गई है। कई जगह सडक़ों पर लगे ब्लाक बदलने के लिए काम चल रहा है और उसके कारण भी हालत और खराब हो रही है। अधिकारियों का कहना है कि वहां काम तेजी से पूरा कराया जाएगा, ताकि वाहन चालकों को दिक्कत न हो। कुछ हिस्सों में काम पूरा करने के लिए अतिरिक्त टीमें लगाई जाएंगी।

    Share:

    नाबालिग दूल्हा अड़ा, दुल्हन लेकर ही जाऊंगा

    Thu Feb 15 , 2024
    बाल विवाह रुकवाकर लौटी टीम पुलिस की फटकार के बाद माना, बरात वापस लौटी इंदौर। नाबालिग दुल्हन (minor bride) को ब्याहने महू से इंदौर (Indore) आया दूल्हा मचल उठा कि दुल्हन लेकर ही जाऊंगा। पुलिस (Police) की फटकार और बाल विवाह उडऩदस्ते की समझाइश भी जब काम नहीं आई तो उसे जेल जाने का डर […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved