इंदौर। विधानसभा एक से प्रत्याशी बनाए गए कैलाश विजयवर्गीय ने आज जनसंपर्क के पहले ही अपनी विधानसभा में करोड़ों रुपए के कार्यों का भूमिपूजन किया। इनमें वार्डों की सडक़ें और छोटे-छोटे कई काम शामिल हैं। भाजपा प्रत्याशी कैलाश विजयवर्गीय आज दिनभर एक नंबर विधानसभा में ही रहेंगे। आज सुबह वे सबसे पहले पांच नंबर वार्ड में पहुंचे। यह वार्ड राजस्व प्रभारी निरंजनसिंह चौहान का है। यहां छोटे-बड़े कई काम मिलाकर कुल डेढ़ करोड़ रुपए के काम होना हैं। रामानंद नगर पुलिया से उन्होंने भूमिपूजन शुरू किया और फिर टू व्हीलर पर ही बैठकर पांच नंबर वार्ड की बस्तियों में घूमे।
चौहान ने बताया कि इस दौरान राणा कॉलोनी, रामानंद नगर दरगाह, चंदन नगर ई सेक्टर में मां बिजासन स्टोर वाली गली, गुरु महिमा किराना के सामने, नाले किनारे सीमेंट-कांक्रीट की तीन रिटेनिंग वॉल, दरगाह वाली गली, दरगाह के पास वाल गली, मटके वाली गली के पास रिटेनिंग वॉल बनाई जाएगी। इसके साथ ही राजनगर एक्सटेंशन में कुकू किराना के पास सीमेंट-कांक्रीट की सडक़ का भूमिपूजन एवं नवीन ड्रेनेज लाइन का भी भूमिपूजन विजयवर्गीय के हाथों करवाया गया। इसके बाद वे वार्ड 4 में बरखा मालू, वार्ड क्रमांक 6 में संध्या यादव, वार्ड क्रमांक 16 में टीनू कश्यप, वार्ड क्रमांक 12 में सीता डाबी, वार्ड क्रमांक 9 में राहुल जायसवाल के साथ कई कार्यों का भूमिपूजन करेंगे। भाजपा नगर उपाध्यक्ष अशोक चौहान चांदू ने बताया कि आज दिनभर वे क्षेत्र में ही रहेंगे और इस दौरान वरिष्ठ कार्यकर्ताओं से मुलाकात भी करेंगे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved