नई दिल्ली: वक्फ संशोधन विधेयक को लेकर देशभर में विरोध देखने को मिल रहा है. इस प्रदर्शन को विपक्षी पार्टियों का समर्थन भी मिल रहा है. इस मुद्दे पर भारत के अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री किरेन रिजिजू ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि वक्फ बिल को लेकर कुछ लोग गुमराह कर रहे हैं. लोगों को सोच समझ कर बोलना चाहिए.
उन्होंने कहा, ‘आजादी से पहले से वक्फ है और आजादी से पहले भी संशोधन हुआ. वक्फ बिल को लेकर जानकर विरोध हो रहा है. ये बिल देश के लिए अच्छा बिल है.’ उन्होंने आगे कहा कि मुसलमान के एक वर्ग ने वक्फ के संपति पर कब्जा कर रखा है इसलिए विरोध कर रहे हैं. वक्फ बिल में कोई गैर संवैधानिक प्रावधान नहीं है. सबको मिलकर इस बिल का समर्थन करना चाहिए.’
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved