लोकायुक्त इंदौर की टीम ने भोपाल ऑफिस से जब्त किए शिकायतकर्ता से संबंधित दस्तावेज
इंदौर। साढ़े 11 लाख रुपए की रिश्वत लेते पकड़े गए राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (National Health Mission) के इंजीनियर राकेशकुमार सिंघल (Engineer Rakesh Kumar Singhal) के लॉकर से लोकायुक्त (Lokayukta) की टीम को केवल पांच हजार रुपए मिले। जांच में पता चला कि उसने दीपावली के पहले ही लॉकर से सोना-चांदी (Gold and Silver) और नकदी निकाल ली थी।
पिछले तीन दिनों में लोकायुक्त पुलिस (Lokayukta Police) इंदौर ने चार भ्रष्ट अफसरों को रिश्वत लेते पकड़ा है, जिनमें दो महिलाएं भी हैं। वहीं इंजीनियर सिंघल की आय से अधिक संपत्ति की जांच शुरू कर उसकी करोड़ों की संपत्ति का खुलासा किया है। कल इंदौर से टीम उसके एक्सिस बैंक के भोपाल स्थित लॉकर को खोलने पहुंची थी, लेकिन उसमें केवल पांच हजार रुपए मिले। बैंक से जानकारी लेने पर पता चला कि दीपावली के पहले ही उसने लॉकर से सोना-चांदी और नकदी निकाल ली थी। जब टीम ने इंजीनियर से पूछा तो बोला कि घर से मिले 33 लाख रुपए, आधा किलो सोना और चांदी ही लॉकर में रखे थे, लेकिन टीम को आशंका है कि उसने लॉकर का माल इधर-उधर कर दिया है। वहीं उसके और पत्नी के खाते में इंजीनियर ने आठ लाख रुपए होने की बात कही है। टीम बैंकों से इसकी जानकारी ले रही है। इसके अलावा टीम लॉकर खोलने के बाद इंजीनियर के भोपाल ऑफिस पहुंची। इंदौर में आरटी कंस्ट्रक्शन कंपनी के ठेकेदार की शिकायत संबंधित दस्तावेज इंजीनियर ने भोपाल ऑफिस में रख रखे थे, जिसको टीम ने जब्त कर लिया है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved