अहमदाबाद। भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket team) पर इंग्लैंड (England) के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में धीमी ओवर गति ( slow over rate) के लिये मैच फीस का 20 प्रतिशत जुर्माना (fined 20 percent) लगाया गया है । आईसीसी मैच रैफरी जवागल श्रीनाथ ने यह जुर्माना लगाया है। भारतीय टीम रविवार को मैच में निर्धारित समय में एक ओवर पीछे रह गई थी।
आईसीसी ने सोमवार को एक बयान में कहा ,‘‘ आईसीसी खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ के लिये आचार संहिता की धारा 2 . 22 के तहत निर्धारित समय में ओवर पूरे नहीं कर पाने पर भारतीय टीम पर प्रति ओवर मैच फीस का 20 प्रतिशत जुर्माना लगाया जाता है।
भारतीय कप्तान विराट कोहली ने सजा स्वीकार कर ली है, लिहाजा मामले की औपचारिक सुनवाई नहीं की गई । मैदानी अंपायर अनिल चौधरी, के.एन. अनंतपद्मनाभन और टीवी अंपायर वीरेंद्र शर्मा ने यह आरोप लगाया।
बता दें कि भारतीय टीम ने 165 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए विराट कोहली (नाबाद 73) और ईशान किशन (56) के बेहतरीन अर्धशतकीय पारियों की बदौलत 7 विकेट से जीत दर्ज की। (एजेंसी, हि.स.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved