• img-fluid

    सुप्रीम कोर्ट की फटकार के बाद भी बोली दिल्ली सरकार- ऑड ईवन सही है, क्योंकि…

  • November 10, 2023

    नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को रोकने के ल‍िए आम आदमी पार्टी (AAP) सरकार द्वारा ऑड-ईवन स्‍कीम लागू क‍िए जाने को लेकर फटकार लगाई थी. इस मामले में सुप्रीम कोर्ट ने यह तक कह द‍िया था क‍ि द‍िल्‍ली सरकार की ऑड-ईवन स्कीम महज दिखावा भर है. इस पर द‍िल्‍ली सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दाख‍िल क‍िया है.

    इस हलफनामे में द‍िल्‍ली सरकार ने ऑड-ईवन योजना को सही ठहराया है. सरकार ने एक वैज्ञानिक अध्ययन का हवाला देते हुए कहा क‍ि इसका सकारात्मक प्रभाव पड़ा है. उन्‍होंने कहा है क‍ि सड़कों पर भीड़भाड़ कम हुई है. द‍िल्‍ली सरकार ने आगे कहा है क‍ि सार्वजनिक परिवहन के उपयोग में वृद्धि हुई है.

    द‍िल्‍ली की आम आदमी पार्टी सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में कहा क‍ि ऑर्ड-ईवन स्‍कीम से ईंधन की खपत में 15% की कमी आई है. इस मामले में आज यानी शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट सुनवाई करेगा. प‍िछली सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने कहा था क‍ि वायु प्रदूषण ऐसा मसला नहीं है, जिस पर राजनीतिक खींचतान होनी चाहिए. लोगों के स्वास्थ्य से खिलवाड़ कतई बर्दाश्त नहीं है.


    प‍िछली सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस संजय किशन कौल ने कहा था क‍ि आप पहले भी ऑड ईवन सिस्टम ला चुके हैं. क्या यह सफल हुआ है? कोर्ट ने दिल्ली सरकार को आदेश दिया कि वो सुनिश्चित करें कि खुले में कूड़ा नहीं जलाया जाए. कोर्ट ने दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण कमेटी के चेयरमैन को अगली सुनवाई में पेश होने को कहा था. DPCC प्रदूषण पर रियल टाइम डेटा इकट्ठा करे और इसे सार्वजनिक ना किया जाए.

    सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली में स्मॉग टॉवर के बंद पड़े होने पर सख्त नाराज़गी जताई थी. कोर्ट ने दिल्ली सरकार से पूछा कि स्मॉग टॉवर कब काम करेंगे. कोर्ट ने कहा था क‍ि स्मॉग टॉवर तुरंत शुरू होना चहिए, हम नहीं जानते सरकार कैसे स्मॉग टॉवर शुरू करेगी.

    Share:

    अग्निवीर पर आया नया अपडेट, हो गए कई बड़े बदलाव; पहले से आसान या कठिन? जानें डिटेल

    Fri Nov 10 , 2023
    नई दिल्ली: अग्निपथ योजना के अंतर्गत सेना में भर्ती होने वाले अग्निवीर के लिए क्राइटेरिया को पहले के मुकाबले सरल किया गया है. पूर्व में इसे सामान्य सैनिकों की भर्ती संबंधी योग्यता के मुकाबले कुछ कठिन रखा गया था, हालांकि अब यह क्राइटेरिया एक जैसा कर दिया गया है. सेना ने इस संबंध में नई […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved