• img-fluid

    केपटाउन टेस्ट में ऐतिहासिक जीत के बाद भी टीम इंडिया से छिना नंबर-1 का ताज, ऑस्ट्रेलिया के नाम हुई बादशाहत

  • January 05, 2024

    नई दिल्ली: भारतीय टीम (Indian Teem) ने केपटाउन (Cape Town) में दक्षिण अफ्रीका (South Africa) को 7 विकेट से हराकर ऐतिहासिक जीत दर्ज (registered a historic victory) की थी. टीम इंडिया पहली बार केपटाउन में टेस्ट मैच जीती थी. लेकिन इस शानदार और ऐतिहासिक जीत के बाद भी टीम इंडिया आईसीसी रैंकिंग (ICC ranking) में नंबर वन पर बरकरार नहीं रह सकी. नंबर वन का ताज ऑस्ट्रेलिया (Australia) के सिर पर सज गया, जिन्होंने पाकिस्तान (Pakistan) को लगातार दो टेस्ट मैचों में शिकस्त दी.

    दो मैचों की टेस्ट सीरीज़ में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहला मुकाबला गंवाने और दूसरे में जीत दर्ज करने वाली भारतीय टीम आईसीसी रैंकिंग में 117 और 3746 प्वाइंट्स के साथ दूसरे नंबर पर मौजूद है. वहीं ऑस्ट्रेलिया 118 रेटिंग और 3534 के साथ अव्वल नंबर पर मौजूद है.

    रैंकिंग में आगे बढ़ते हुए इंग्लैंड की टीम तीसरे नंबर पर है, जिनके पास 115 की रेटिंग और 4941 प्वाइंट्स मौजूद हैं. फिर दक्षिण अफ्रीका की टीम रैंकिंग में नंबर चार पर नज़र आती है, जिसके पास 106 की रेटिंग और 2536 प्वाइंट्स मौजूद हैं. इसके बाद न्यूज़ीलैंड 95 रेटिंग और 2471 के प्वाइंट्स के साथ पांचवें नंबर पर है.


    खराब हालत में पाकिस्तान
    टेस्ट रैकिंग में पाकिस्तान की हालत काफी खराब है. पाक टीम 92 रेटिंग और 2304 प्वाइंट्स के साथ छठे नंबर पर मौजूद है. पाकिस्तान मौजूदा वक़्त में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर मौजूद है, जहां वो शुरुआती दो टेस्ट गंवा चुकी है. लगातार दो टेस्ट गंवा देने के चलते पाकिस्तान को रैंकिंग में काफी नुकसान हुआ है.

    केपटाउन में भारत ने अफ्रीका को बुरी तरह दी थी शिकस्त
    केपटाउन में खेले गए दूसरे टेस्ट में भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीका को 7 विकेट से एकतरफा मुकाबल हराया था. टीम इंडिया ने मुकाबले में पहले बैटिंग करने उतरी दक्षिण अफ्रीका को 55 रनों पर ऑलआउट किया और फिर पहली पारी में 153 रन बनाए. इसके बाद अफ्रीका ने दूसरी पारी में 176 रन बोर्ड पर लगाए और भारत के सामने 79 रनों का लक्ष्य रखा, जिसे टीम इंडिया ने 12 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर हासिल कर जीत दर्ज कर ली.

    Share:

    इंदौर: पेड़ पर फंदे से लटका मिला युवक का शव, आत्महत्या या हत्या? जांच में जुटी पुलिस

    Fri Jan 5 , 2024
    बंटी गुंजाल, इंदौर। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के इंदौर (Indore) के ग्रामीण क्षेत्र में एक युवक (young boy) का पेड़ पर फांसी के फंदे (noose to hang) से झूलता शव (hanging corpse) मिलने से सनसनी फैल गई है। युवक ने आत्महत्या (suicide) की है, या फिर उसकी किसी ने हत्या (Death) कर उसे लटका दिया […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved