तेल व्यापारी की गाड़ी लूट कर ले जाने वाले भी नहीं मिले, गाड़ी भी मिली थी लावारिस
इंदौर। लोहामंडी (lohamandi) के एक मुनिम (accountant) की एक्टिवा (activa) की डिक्की से बीस लाख रुपए उडऩे वालों का पुलिस अब तक सुराग नहीं लगा सकी है, जबकि आरोपी कैमरे में कैद हो गए थे। वहीं गाड़ी लूटकर ले जाने वाले भी फुटेज के बाद भी पुलिस के हाथ नहीं लगे है। हालांकि गाड़ी लावारिस हालत में मिल गई थी और चार आरोपी कैद भी हो गए थे।
कुछ माह पहले लोहा मंडी के मुनिम अनिलकुमार कुलवाल दुकान बंद कर मालिक को रूपए देने जा रहे थे, लेकिन बारिश आ जाने से वे रूक गए। इस दौरान उनकी एक्टिवा की डिक्की से अज्ञात बदमाश बीस लाख रुपए उड़ा ले गए थे। ये बदमाश वहां लगे सीसीटीवी में कैद भी हो गए थे, लेकिन पुलिस के हाथ नहीं आए। दूसरा मामला विजयनगर का है। यहां तेल व्यापारी को टक्कर के बहाने रोका और फिर उसकी गाड़ी लूट कर ले गए थे। जिसकी डिक्की में डेढ़ लाख रुपए थे। बाद में यह गाड़ी बायपास पर मिल गई थी। वहीं आरोपी दो स्थानों पर कैद हो गए थे। वे दो आरोपी गौरीनगर जाते हुए दिखाई दिए थे तो दो आरोपी लूटी हुई गाड़ी पर बायपास जाते दिखाई दिए थे। लेकिन पुलिस इस मामले में भी आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर सकी है। हालांकि पुलिस ने दोनों मामलों में अभी खात्मा नहीं काटा है। आमतौर पर साल खत्म होने पर पुलिस ऐसे केस में खात्मा काट देती है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved