img-fluid

MP में खरीदी की डेट बढ़ने के बाद भी किसानों की दिलचस्पी नहीं

May 18, 2022

बैतूल। खुला बाजार में गेहूं (wheat in open market) के अच्छा दाम मिलने से जिले के बहुसंख्यक किसानों द्वारा समर्थन मूल्य पर गेहूं बेचने से तौबा कर कृषि उपज मंडियों (agricultural produce markets) में गेहूं बेचा था। समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी (buy wheat) की अंतिम तिथि 16 मई निर्धारित की थी परंतु खुले बाजार में गेहूं के दामों में आयी गिरावट के चलते शासन ने किसानों के हिहत में गेहूं खरीदी की तिथि 31 मई तक बढ़ा दी है। खरीदी की डेट बढऩे के बाद भी जिले के किसानों द्वारा गेहूं बेचने में दिलचस्पी नहीं ली जा रही है। 17 मई को मुलताई के खरीदी केंद्र में सिर्फ एक किसान द्वारा 73 क्विंटल गेहूं का विक्रय समर्थन मूल्य पर किया गया। समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी के लगभग डेढ़ माह में बैतूल जिले में 781 किसानों को 3491.8 टन गेहूं की खरीदी समर्थन मूल्य पर की गई है। जबकि बैतूल जिले में समर्थन मूल्य पर दो लाख टन गेहूं का लक्ष्य निर्धारित था। बाद में खरीदी का लक्ष्य घटाकर 45 हजार टन कर दिया था। समर्थन मूल्य पर गेहूं बेचने के लिए 5594 किसानों ने स्लाट बुक कराए हैं।



49 केंद्रों में नहीं खुला खरीदी का खाता
समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी के लिए बैतूल जिले में 90 खरीदी केंद्र बनाए गए थे। लगभग डेढ़ माह के दौरान 41 केंद्रों पर ही गेहूं खरीदी शुरू हो पाई। 49 केंद्रों पर गेहूं खरीदी का खाता भी नहीं खुला। समर्थन मूल्य पर गेहूं बेचने के लिए बैतूल जिले के 40 हजार 646 किसानों ने पंजीयन कराया था जिनमें से सिर्फ 781 किसानों ने समर्थन मूल्य पर 34 हजार 918 क्विंटल गेहूं बेचा गया। खरीदे गए गेहूं का 96 फीसदी परिवहन हो चुका है। समर्थन मूल्य पर गेहूं बेचने वाले किसानों को 6 करोड़ 69 लाख रुपए का भुगतान उनके बैंक एकाउंट में किया गया है।

Share:

हम्माल की मौत के बाद सामने आई दूसरी पत्नी व बच्चे, 65 लाख का क्लेम मांगा

Wed May 18 , 2022
ट्रिब्यूनल ने मां व बच्चों को ही हकदार माना, दूसरी पत्नी को उम्र और आमदनी तक नहीं पता इंदौर।  एक ढाबे में घुसे कंटेनर (Container) की टक्कर से हम्माल की मौत (Death) हो गई थी। हम्माल की मां व पुत्रों ने मुआवजा (compensation) मांगा, जबकि एक महिला ने भी खुद को हम्माल की दूसरी पत्नी […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved