बैतूल। खुला बाजार में गेहूं (wheat in open market) के अच्छा दाम मिलने से जिले के बहुसंख्यक किसानों द्वारा समर्थन मूल्य पर गेहूं बेचने से तौबा कर कृषि उपज मंडियों (agricultural produce markets) में गेहूं बेचा था। समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी (buy wheat) की अंतिम तिथि 16 मई निर्धारित की थी परंतु खुले बाजार में गेहूं के दामों में आयी गिरावट के चलते शासन ने किसानों के हिहत में गेहूं खरीदी की तिथि 31 मई तक बढ़ा दी है। खरीदी की डेट बढऩे के बाद भी जिले के किसानों द्वारा गेहूं बेचने में दिलचस्पी नहीं ली जा रही है। 17 मई को मुलताई के खरीदी केंद्र में सिर्फ एक किसान द्वारा 73 क्विंटल गेहूं का विक्रय समर्थन मूल्य पर किया गया। समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी के लगभग डेढ़ माह में बैतूल जिले में 781 किसानों को 3491.8 टन गेहूं की खरीदी समर्थन मूल्य पर की गई है। जबकि बैतूल जिले में समर्थन मूल्य पर दो लाख टन गेहूं का लक्ष्य निर्धारित था। बाद में खरीदी का लक्ष्य घटाकर 45 हजार टन कर दिया था। समर्थन मूल्य पर गेहूं बेचने के लिए 5594 किसानों ने स्लाट बुक कराए हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved