मुंबई। तुनिशा शर्मा के आत्महत्या केस में रोज नए-नए खुलासे हो रहे हैं। अभिनेत्री की मां जहां एक तरफ उनके को-स्टार और केस में नामजद आरोपी शीजान खान पर तरह-तरह के आरोप लगा रही हैं, वहीं पुलिस भी अभिनेता की रिमांड बढ़वा चुकी है। शीजान खान तुनिशा की मौत के दिन से ही पुलिस रिमांड में हैं और उन्होंने अपने और अभिनेत्री के रिश्ते में होने की बात को कबूल भी किया है। पुलिस का दावा है कि तुनिशा के अलावा शीजान की एक और गर्लफ्रेंड थी, जिसके साथ अभिनेता संपर्क में थे। शीजान की इस गर्लफ्रेंड वाली कड़ी में पुलिस ने अब एक और खुलासा किया है। दरअसल, महाराष्ट्र पुलिस ने दावा किया है ब्रेकअप के बाद तुनिशा शीजान को लगातार मैसेज कर रही थीं, लेकिन अभिनेता ने उनको जवाब देना बंद कर दिया था।
महाराष्ट्र पुलिस पहले ही खुलासा कर चुकी है कि तुनिशा आत्महत्या केस में नामजद आरोपी शीजान खान और लड़कियों के संपर्क में था। वहीं अब पुलिस ने तुनिशा आत्महत्या केस में नया खुलासा किया है। आरोपी के मोबाइल की जांच के दौरान कई अहम चैट मिली हैं, जिसमें खुलासा हुआ है कि ब्रेकअप के बाद आरोपी ने तुनिशा से दूरी बनानी शुरू कर दी थी। तुनिशा उसे बार-बार मैसेज करती थी, लेकिन शीजान उसका जवाब नहीं देता था। शीजान के और लड़कियों के साथ संबंध और पुलिस हिरासत में कथित तौर पर अपनी दूसरी गर्लफ्रेंड के साथ अपने व्हाट्सएप चैट को डिलीट करने का दावा करते हुए पुलिस ने अदालत से शीजान की पांच दिन की रिमांड और बढ़ाने की मांग की है।
अदालत में पुलिस अधिकारियों ने सीसीटीवी फुटेज का हवाला देते हुए दावा किया कि आत्महत्या से पहले शीजान खान और तुनिशा के बीच कुछ संदिग्ध बातचीत हुई थी, लेकिन आरोपी ने इससे इनकार किया है। पुलिस ने अदालत से पांच दिन की रिमांड की मांग की, लेकिन अदालत ने आरोपी शीजान को 31 दिसंबर तक पुलिस हिरासत में भेज दिया। शीजान की पुलिस हिरासत बुधवार को खत्म होने वाली थी, लेकिन पुलिस ने उससे पूछताछ और जांच पूरी नहीं की थी, इसलिए उन्होंने उसकी रिमांड बढ़ाने की मांग की थी।
बता दें, महाराष्ट्र पुलिस अभी तक तुनिशा केस में तकरीबन दो दर्जन लोगों के बयान दर्ज कर चुकी हैं, जिनमें दिवंगत अभिनेत्री के दोस्त, परिवार वाले और मां शामिल हैं। गौरतलब है कि बीती 24 तारीख को तुनिशा ने अपने शो ‘अली बाबा: दास्तान-ए-काबुल’ के सेट पर फांसी लगाकर जान दे दी थी। इसके बाद तुनिशा की मां वनिता शर्मा ने शीजान खान पर आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया था, जिसके बाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया था। इस केस में बीते दिन तुनिशा की मां ने शीजान पर अभिनेत्री के ऊपर इस्लाम कबूल करने के लिए दबाव बनाने का भी आरोप लगाया है। उन्होंने दावा किया है कि उनकी बेटी उनसे दूर हो रही थी क्योंकि शीजान उसे उर्दू पढ़ाता था और हिजाब पहनने के लिए भी मजबूर करता था।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved