इन्दौर। कल शाम को नंदलालपुरा चौराहे से लेकर जवाहर मार्ग शनि मंदिर, यशवंत रोड और बंबई बाजार चौराहे तक यातायात का कबाड़ा होता रहा। रेशम वाली गली की सडक़ बंद होने के चलते आड़ा बाजार से वाहन चालक सीधे चौराहे पर पहुंचते हैं और दोनों और से वाहनों की रैलमपेल के कारण जाम लग जाता है।
कलेक्टोरेट से आकर वाहन चालक पहले नंदलालपुरा चौराहा जाने के िलए रेशम वाली गली का उपयोग करते थे, लेकिन 6 माह से सडक़ बंद पड़ी है और अब इसका सारा दबाव आड़ा बाजार रोड पर आ गया है, वहीं एक अन्य वैकल्पिक मार्ग मच्छी बाजार में भी कई जगह खुदी सडक़ के कारण वाहन चालक इस मार्ग का उपयोग करते हैं। कल 7.30 बजे के लगभग नंदलालपुरा चौराहे से लेकर पूरे जवाहर मार्ग पर जगह जाम लग रहा था। सडक़ किनारे तक कब्जों और फुटपाथ पर कब्जों के कारण भी यातायात प्रभावित होता है। पिछले कुछ दिनों से जवाहर मार्ग पर तमाम प्रयोग किए जा चुके हैं, लेकिन व्यवस्था सुधर नहीं रही है। वहीं दूसरी और जवाहर मार्ग के कई हिस्सों में ड्रेनेज लाइन की खुदाई के कारण ट्रैफिक का बैंड बज रहा है। निगम ने ड्रेनेज और नर्मदा की लाइनों के लिए जगह-जगह सडक़ें खोदी और बेरिकेड््स लगा दिए, लेकिन न तो वहां यातायत पुलिसकर्मी रहते हैं और नही संबंधित थानों की पुलिसकर्मी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved