आज का युवा वर्तमान की अपेक्षा अपने रिटायरमेंट (Retirement ) की ज्यादा सोचता है। रिटायर होने के बाद का जीवन भी सुखमय बीते इसके लिए वह कई उपाय भी करता है। रिटायरमेंट के बाद पैसों की कोई दिक्कत ना हो, इसके लिए जरूरी है कि रिटायरमेंट के बाद भी आपकी कमाई जारी रहे। भले ही पेंशन, पीएफ और ग्रेच्युटी आपकी मदद के लिए हैं, लेकिन पैसों की किल्लत से बचने के लिए हर कोई कमाई के कुछ तरीकों के बारे में सोचता है। सालों तक कड़ी मेहनत करने के बाद हर कोई चाहता है कि रिटायरमेंट के बाद रोजमर्रा और स्वास्थ्य से जुड़े खर्चों के लिए परेशान ना होना पड़े। तो आइए जानते हैं कुछ ऐसे तरीकों के बारे में, जिनसे रिटायरमेंट के बाद भी आपकी कमाई जारी रह सकती है।
Also Read: FD पर ब्याज के अलावा मिलती है कई अन्य सुविधाएं, कौन सी Bank कितना दे रही Interest, जानिएं
– किराए (Rent) से कर सकती है कमाई
अगर आप रिटायरमेंट से अभी काफी दूर हैं और रिटायरमेंट को लेकर चिंतित हैं तो आप एक सेकंड प्रॉपर्टी में निवेश कर सकते हैं। भले ही शुरुआती सालों में उस दूसरी प्रॉपर्टी से हुई कमाई उस प्रॉपर्टी की लागत चुकाने में ही खर्च हो जाए, लेकिन रिटायरमेंट के वक्त वह दूसरी प्रॉपर्टी आपके लिए नियमित कमाई का जरिया बन सकती है। रिटायरमेंट में दूसरी प्रॉपर्टी के रेंट से होने वाली कमाई से अगर आप संतुष्ट ना भी हों, तो उसे बेचकर उन पैसों को कहीं निवेश कर सकते हैं, जो आपका रिटायरमेंट बेहतर बना देंगे।
– एक्टिव रहने के लिए कर सकते है पार्ट टाइम जॉब (part time jobs) या कोई बिजनेस
वैसे तो अधिकतर लोग रिटायरमेंट के बाद काम नहीं करने की सोचते हैं, लेकिन कुछ ऐसे भी लोग होते हैं तो हमेशा एक्टिव रहना चाहते हैं। भले ही आप रिटायरमेंट के बाद बहुत अच्छी कमाई करने की ना सोचें, लेकिन कुछ घंटे काम करने की जरूर सोचते हैं। अगर आप अभी अपनी किसी ख्वाहिश को तमाम जिम्मेदारियों की वजह से दबा रहे हैं तो उसे रिटायरमेंट के बाद साइड बिजनेस की तरह भी कर सकते हैं।
– म्यूचुअल फंड्स (mutual funds) से मंथली इनकम प्लान
म्यूचुअल फंड्स की तरफ से मंथली इनकम प्लान भी ऑफर किए जाते हैं, जिनके जरिए आपको हर महीने इक्विटी और डेट से कमाई होती रहेगी। एक अच्छे म्यूचुअल फंड के जरिए आप अपने पैसे कई स्टॉक्स में निवेश कर सकते हैं और कम रिस्क पर अधिक कमाई कर सकते हैं। वैसे तो म्यूचुअल फंड की तरफ से आपको रिटर्न तिमाही, छमाही और सालाना तौर पर भी दिया जाता है, लेकिन मंथली प्लान चुनकर आप रिटायरमेंट के बाद भी हर महीने अपनी कुछ आय सुनिश्चित कर सकते हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved