• img-fluid

    बारिश के बाद भी मंगलनाथ में शिप्रा नदी से जलकुंभी हटने को तैयार नहीं

  • September 09, 2023

    उज्जैन। पहले से ही शिप्रा नदी में मंगलनाथ पर भारी जलकुंभी जमा थी और तेज बारिश होने के बाद भी फिलहाल मंगलनाथ ब्रिज एवं घाट से जलकुंभी नहीं हटी है और पिछले कई महीनों से जलकुंभी यहाँ जमा है। नगर निगम द्वारा भी सालभर इस जलकुंभी को हटाने का कोई प्रयास नहंी किया जाता है। बड़ी संख्या में श्रद्धालु यहाँ आ रहे हैं और मंगलनाथ पर शिप्रा की स्थिति खराब हो रही है। सिद्धवट पर भी स्थिति खराब है। तेज बारिश हुई तो शिप्रा नदी में बहाव शुरू हो गया और दूर से बह कर जलकुंभी और कचरे का ढेर आ गया जो मंगलनाथ पर जमा हो गया है। प्रदेश सहित उज्जैन में हुई अल्प वर्षा के बाद शिप्रा नदी में दूर-दूर क्षेत्र तक ढेर कचरा और जलकुंभी जमा हो चुकी थी। लगातार हो रही बारिश के बाद पानी का बहाव शुरू हुआ तो पानी में बहकर जलकुंभी और कचरे का ढेर मंगलनाथ क्षेत्र में आकर जमा होने लगा है। कान्ह नदी से आ रहा मटमैला कचरा भी शिप्रा नदी में ही जमा हो रहा है। नगर निगम द्वारा मंगलनाथ क्षेत्र में जमे शिप्रा नदी के कचरे को साफ करवाना चाहिए।



    दो तालाब के समीप कारें टकराई..यात्री घायल
    उज्जैन। कल दोपहर में सांवेर रोड पर दो तालाब के समीप दो कारों की आमने-सामने की टक्कर हो गई। दुर्घटना में कार में सवार सांवेर निवासी व्यक्ति घायल हो गया। नीलगंगा थाना पुलिस ने बताया कि कल दोपहर में दो तालाब पेट्रोल पम्प के सामने से सांवेर निवासी वासीर अली पिता अकबर अली अपनी कार से जा रहा था। इस दौरान तेज गति से आई दूसरी कार ने उसकी कार को टक्कर मार दी। दुर्घटना में वासीर अली घायल हो गया जिसे अस्पताल में उपचार दिया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

    Share:

    70 भजन मंडलियां और 5 बड़े बैंड भी शामिल होंगे सवारी में

    Sat Sep 9 , 2023
    11 सितंबर सोमवार को महाकाल की शाही सवारी-तैयारियाँ शुरु एक भजन मंडली में 50 लोगों को आने की अनुमति, केले और चॉकलेट के प्रसाद पर प्रतिबंध उज्जैन। 11 सितंबर सोमवार को बाबा महाकाल की शाही और अंतिम सवारी निकाली जाएगी। सवारी को शाही सवारी के पारंपरिक मार्ग से ही निकला जाएगा। मंदिर प्रबंध समिति द्वारा […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved