img-fluid

नोटिस के बाद भी नहीं हटा रहे हैं केबल के जाल, निगम करेगा कार्रवाई

November 05, 2024

इन्दौर (Indore)। नगर निगम ने शहरभर के केबल आपरेटरों को सात दिनों के नोटिस दिए थे, ताकि बाजारों में लगी केबलों के जाल हटा लें, लेकिन नोटिस के बावजूद कहीं भी केबल हटाने का काम शुरू नहीं हुआ है। तीन से चार दिनों में नगर निगम विद्युत यांत्रिकी विभाग की टीमें अभियान चलाकर बाजारों से केबलों का जाल हटाने की शुरुआत करेंगी।

सबसे पहले यह प्रयोग आरएनटी मार्ग क्षेत्र में किया और वहां मुख्य सडक़ पर लगी केबलों के जाल विद्युत मंडल और निगम की टीमों ने हटाए थे। रीगल से मधुमिलन तक सडक़ के सौंदर्यीकरण का काम पिछले कई दिनों से चल रहा है और सडक़ों पर केबलों का जाल फैला हुआ था। नगर निगम अधिकारियों के मुताबिक दिवाली के पहले सार्वजनिक सूचना जारी कर सभी केबल आपरेटरों को चेतावनी दी गई थी कि वे बाजारों में लगी अपनी केबलें हटाकर उन्हें व्यवस्थित करें, अन्यथा निगम द्वारा सभी केबलें सात दिनों के बाद हटा दी जाएंगी। सूचना जारी करने के बाद भी बाजारों में केबल हटाने का काम शुरू नहीं हुआ है।

अधिकारियों का कहना है कि दो से तीन दिन और शेष हैं, उसके बाद निगम का अमला अपनी टीमों के साथ बाजारों से केबलों का जाल हटाने की कार्रवाई शुरू करेगा। शहर के मध्य क्षेत्र के बाजारों में सबसे ज्यादा केबलों के जाल के कारण कई बार विकट स्थिति बनती है और विद्युत मंडल के अधिकारी इस मामले में केबल आपरेटरों को कार्रवाई की चेतावनी दे चुके हैं।

Share:

सीएम हेल्पलाइन सुनवाई में इंदौर जिला सातवें पायदान पर, जिस दिन शिकायत... उसी दिन हो निराकरण

Tue Nov 5 , 2024
50 दिन से ज्यादा शिकायतों के लिए शुरू हुए शिविर, आज कनाडिय़ा में होगी सुनवाई इन्दौर (Indore)। समाधान एक दिन बैठक के बाद सीएम हेल्पलाइन को लेकर मुख्यमंत्री का सख्त निर्देश प्रशासनिक अमले में भी हलचल का कारण बना हुआ है। कलेक्टर से लेकर एडीएम-एसडीएम तक सीएम हेल्पलाइन को लेकर सतर्क हो गए हैं। कलेक्टर […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved