डेस्क: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव रविवार (8 दिसंबर) को दिल्ली में धनराज नाथवानी के कार्यक्रम में शामिल हुए. यह कार्यक्रम दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में आयोजित किया गया था. कार्यक्रम में सीएम मोहन यादव ने धनराज नथवाणी द्वारा रचित म्यूजिक एलबम ‘राजाधिराज लव, लाइफ, लीला’ का विमोचन किया.
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि भगवान श्रीकृष्ण विराट व्यक्तित्व के धनी थे. भगवान श्रीकृष्ण ने जन्म से लेकर मृत्यु तक अपनी लीलाओं और आदर्शों के माध्यम से समूचे समाज को प्रेरणा दी है. संसार का एकमात्र सत्ता परिवर्तन ऐसा हुआ जब सत्ताधीश कंस को मारने के बाद श्रीकृष्ण सत्ताधीश बनने के बजाय उज्जैन आकर शिक्षा ग्रहण कर शिक्षा की महत्ता सिखाते हैं.
सीएम ने आगे कहा कि वृंदावन छोड़ने के बाद भी श्रीकृष्ण ने गांव की संस्कृति के महत्व को दर्शाते हुए मोर मुकुट लगाना नहीं छोड़ा. 5000 वर्षों बाद भी कल्पनाशीलता के आधार पर जनमानस को प्रभु की लीलाओं का साक्षी बनाने का कार्य राजाधिराज लव-लाइफ-लीला नाटक का काम किया है.
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने धनराज और भूमि नाथवानी सहित पूरी टीम को इस संगीतमय प्रस्तुति की लिए बधाई और शुभकामनाएं दीं. मुख्यमंत्री आज दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में धनराज नाथवानी कृत राजाधिराज लव-लाइफ-लीला के म्यूजिकल एल्बम विमोचन कार्यक्रम को संबोधित का रहे थे.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved