img-fluid

दुनिया को अलविदा करने के बाद भी वे लोगों की अंधेरी जिंदगी में उजाले भर गए

January 30, 2025

  • एमवाय हॉस्पिटल में 12 महीने में 82 कार्निया ट्रांसप्लांट हुए
  • 62 मृतकों के नेत्रदान से जरूरतमंदों को 82 कार्निया मिले

इंदौर। एमवाय हॉस्पिटल के नेत्र विज्ञान विभाग में 82 कार्निया ट्रांसप्लांट किए गए। इन 82 लोगों की अंधेरी जिंदगी में उजाला उन 62 मृतक के परिजनों की वजह से हुआ, जो दुनिया को छोडऩे के बाद अपने परिजनों के माध्यम से आंखें दान कर गए। कोई भी मृतक जब अपनी आंखें, यानी नेत्रदान करता है तो 2 आंखों से 2 कार्निया ट्रांसप्लांट किए जाते हैं । एमवाय हॉस्पिटल में मुफ्त कॉर्निया ट्रांसप्लांट से लेकर दवाइयों का खर्चा सरकार उठाती है।

विज्ञान और तकनीक के विकास के साथ-साथ अब जहां असंभव भी संभव होने लगा है तो वहीं वक्त के साथ समाज की सोच से बड़े-बड़े सकारात्मक बदलाव आ रहे हैं। तकनीकी विकास के अलावा समाज की बदलती सोच के कारण ही यह सब संभव हुआ है कि लोग दुनिया को अलविदा करने के बाद भी जरूरतमंदों की अंधेरी जिंदगी में न सिर्फ उजाला भर गए, बल्कि मरने के बाद भी उनका वजूद इस दुनिया में मौजूद है।


पिछले 5 साल का आंकड़ा
साल नेत्रदान कार्निया ट्रांसप्लांट
2024 62 82
2023 34 52
2022 06 10
2021 04 06
2020 09 06
एमवाय हॉस्पिटल अधीक्षक डॉक्टर अशोक यादव ने बताया कि नेत्र विज्ञान विभाग के रिकार्ड के अनुसार कोरोना काल के 3 साल में भले नेत्रदान कम हुए, मगर 2023 में 34 मृतकों के परिजनों ने नेत्रदान की सहमति दी। इनकी वजह से 52 जरूरतमंद लोगों को रोशनी मिली। इसके बाद साल 2024 में 62 मृतकों के परिजनों ने नेत्रदान किए, जिससे 82 लोगों की अंधेरी जिंदगी में उजाला हुआ।

Share:

पंजीयन कार्यालय में गूंजेगी संगीत की स्वर लहरी

Thu Jan 30 , 2025
लता मंगेशकर, मन्ना डे, आशा भोंसले, किशोर कुमार के गीत बजाए जाएंगे इंदौर। संपत्ति का पंजीयन करने वाले मोती तबेला के मुख्य कार्यालय में जल्द ही संगीत की स्वर लहरी गूंजना शुरू हो जाएगी। इस कार्यालय के परिसर में साउंड सिस्टम लगाया जाएगा। इस साउंड सिस्टम पर लता मंगेशकर, मन्ना डे, आशा भोंसले, किशोर कुमार, […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved