इंदौर। इंदौर में 7-7 प्रवक्ता होने के बावजूद अब संभाग स्तर पर दो नंबर विधानसभा (two number assembly) में रहने वाली पूजा चौकसे को प्रवक्ता बनाया गया है। पूजा को निगम चुनाव (corporation election) में टिकट नहीं मिला था। कमलनाथ ने उनसे कहा था कि वे उन्हें बाद में उपयुक्त पद देंगे। संगठन प्रभारियों को हटाने के बाद कांग्रेस अब जिलाध्यक्षों की सर्जरी करने वाली है, जिसको लेकर तैयारी हो रही है। किस जिले में कैसा अध्यक्ष हो जो गुटबाजी से परे चले और संगठन को मजबूत करे, इसको लेकर विचार किया जा रहा है।
इंदौर जिले के दोनों अध्यक्ष भी इससे प्रभावित हो सकते हंै। फिलहाल 25 अगस्त को भोपाल में कांग्रेस की एक बड़ी बैठक भी होने जा रही है। इसके पहले ही प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने संभाग स्तर पर पूजा चौकसे को नियुक्त किया है तो संभाग में ही रेवतीरमण राजूखेड़ी को भी उनके साथ संभागीय प्रवक्ता बनाया है। पूजा निगम चुनाव में परदेशीपुरा वार्ड से प्रबल दावेदार थीं और उन्होंने तैयारी भी शुरू कर दी थी, लेकिन बाद में उनका टिकट कट गया। बताया जाता है कि सर्वे में उनकी रिपोर्ट अच्छी नहीं आई थी। वैसे इंदौर में ही 7-7 प्रवक्ता हैं, लेकिन दो-तीन को छोड़ दिया जाए तो बाकी सभी निष्क्रिय बने हुए हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved