उज्जैन। आधा मार्च बीतने के बाद भी रतलाम रेल मंडल ने इंदौर से उज्जैन होकर विभिन्न शहरों में चलाई जाने वाली अतिरिक्त समर स्पेशल ट्रेनों के संचालन की घोषणा नहीं की है। ऐसी स्थिति में रूटीन ट्रेनों में न केवल सामान्य यात्रियों की भीड़ है वहीं एसी कोचों के साथ ही स्लीपर कोचों में वेटिंग की संख्या सौ से उपर पहुंच गई है। पुणे, दिल्ली, पटना, मुंबई के साथ ही देश के प्रसिद्ध स्थानों तक जहां ट्रेनों की सुविधा है वहां गर्मी की छुट्टी बिताने के लिए यात्रियों का दबाव रूटीन के ट्रेनों में है। मार्च की शुरुआत से ही छुट्टियों के लिए लोग रिजर्वेशन कराने लगते है लेकिन अभी तक रतलाम रेल मंडल द्वारा अतिरिक्त समर स्पेशल ट्रेनों का संचालन शुरू नहीं किया जा सका है। गौरतलब है कि ट्रेनों में लंबी वेटिंग को देखते हुए, रेलवे द्वारा अतिरिक्त ट्रेनें चलाई जाती है।
ऐसे में गर्मियों की छुट्टियों के लिए लोग रूटीन ट्रेनों में ही बुकिंग करवा रहे हैं। पुणे, पटना, दिल्ली, मुंबई जैसे शहरों के लिए स्पेशल ट्रेन चलाने की जरूरत है, क्योंकि इन रूटों पर होली के समय सबसे ज्यादा वेटिंग थी। वैसे रेल अधिकारियों का यह कहना है कि रतलाम मंडल ने चार समर स्पेशल ट्रेने हाल ही में घोषित की हैं, उनमें मुंबई-काठगोदाम-मुंबई साप्ताहिक सुपरफास्ट समर स्पेशल, मुंबई-कानपुर-मुंबई साप्ताहिक सुपर फास्ट समर स्पेशल, उधना (सूरत) -हिसार-उधना साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन व सूरत-सूबेदारगंज साप्ताहिक सुपर फास्ट समर स्पेशल ट्रेन शामिल हैं।
इनका कहना है
अभी इंदौर से उज्जैन होते हुए स्पेशल समर टे्रनों के संचालन की घोषणा नहीं हुई है। मांग के अनुसार घोषणा हो सकती है। रूटीन ट्रेनों में यात्रियों का दबाव होने की जानकारी जरूर सामने आ रही है।
खेमराज मीणा, पीआरओ रेलवे
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved