img-fluid

शोहरत के बाद भी सुकून को तरसती रही… ट्रेजेडी क्वीन

August 01, 2020


एवरग्रीन अभिनेत्री मीना कुमारी की आज जयंती
बॉलीवुड की एवरग्रीन एक्ट्रेस मीना कुमारी सिनेमा जगत में ट्रेजडी क्वीन के नाम से पहचानी जानी वाली इस अभिनेत्री को भले ही नाम शोहरत काफी मिली थी लेकिन उनके जीवन में प्यार कम, दर्द ज्यादा था। मीना जिंदगी भर सच्चे प्यार के लिए तरसती रहीं। उनका पूरा जीवन दर्द की कहानी बना रहा।
टुकड़े टुकड़े दिन बीता, धज्जी धज्जी रात मिली, जिसका जितना आंचल था, उतनी ही सौगात मिली। यह शब्द थे मीना कुमारी के दर्द भरे दिल के जिसे उनके पति कमाल अमरोही शायद कभी नही समझ पाए।कहा जाता है कि जब इस एक्ट्रेस का जन्म हुआ तो पिता नें लड़की पैदा होने के चलते अनाथालय में छोड़ दिया। लेकिन मां की मामता फिर उसे घर तक ले आई। इसके बाद घर की माली हालत ठीक ना होने के चलते बचपन से ही फिल्मों काम करना शुरू कर दिया।साल 1952 में आई फिल्म बैजू बावरा से मीना कुमारी को सही पहचान मिली और उनकी गिनती अब बॉलीवुड की सफल अभिनेत्रियों में की जाने लगी । मीना कुमारी के एक हाथ की छोटी उंगली कट गई थी इस वजह से शूट के दौरान वो अक्सर अपने इस हाथ की उंगली को बड़ी ही सफाई के छुपा लिया करती थीं। फिल्म तमाशा की शूटिंग के दौरान मीना कुमारी की मुलाकात मशहूर फिल्मकार कमाल अमरोही से हुई थी। दोनों की दोस्ती एक दिन प्यार में बदल गई। और एक साल के भीतर निकाह कर लिया। लेकिन कुछ समय के बाद दोनों के रिश्तों में दरार आनी शुरू हो गई। एक रोज खुद कमाल ने मीना को तीन तलाक दे दिया। मीना की पूरी जिंदगी हैरान-परेशानी और दुख में बीत कर रह गई। 39 साल की उम्र में मीना ने दुनिया को अलविदा कह दिया था।
किसी ने साथ नहीं दिया तो शराब बनी जीने का सहारा
जब मीना कुमारी को हर जगह से बेवफाई मिली तो इस बात को वह सह नही पाई। और अपनी निराश जिंदगी में उन्होनें शराब का सहारा लेना सही समझा। वह सुबह से रात तक शराब के नशे में धुत रहने लगी। फिल्मी दुनिया और अन्य लोगों से दुरियां अंतिम समय में बना ली थी। दर्द को झेलते झेलते वह शराब के आगोश में चली गईं और 31 मार्च 1972 को उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया।
मीना के दिल के बेहद करीब रहा सफेद रंग
मीना कुमारी के बारे में कहा जाता था कि उन्हें सफेद रंग से इतना लगाव था कि वो जिस किसी पार्टी में जाती थी सफेद रंग के कपड़ों में ही नजऱ आती थी। मीना कुमारी को जब पति का प्यार नही मिला, इसके बाद वो धर्मेंद्र के करीब आने लगी धर्मेंद्र मीना कुमारी से प्यार नहीं करते थे उन्होंने मीना का इस्तेमाल फिल्म इंडस्ट्री में अपने कदम जमाने के लिए किया था।

Share:

85 में से केवल 2 वार्ड पहले की तरह आरक्षित

Sat Aug 1 , 2020
लॉटरी के दौरान 24 में से बच गए वार्ड पहले की तरह सामान्य होकर अनारक्षित हो गए इन्दौर। कल यूनिवर्सिटी ऑडिटोरियम में हुए वार्डों के आरक्षण के दौरान कई चेहरे मुरझाए तो कइयों के चेहरे खिल उठे। हालांकि 2 वार्ड पहले की तरह ही रहेंगे, जहां कोई परिवर्तन नहीं हो पाया है। कांग्रेस और भाजपा […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved