img-fluid

आत्महत्या करने के बाद भी नहीं बख्शा, मेडम का आया फोन, तुमने किश्त क्यों नहीं चुकाई?

September 10, 2023

फायनेंस कंपनी वाले दबाव बना रहे थे… युवक ने जान दी

इन्दौर। ऑनलाइन लोन (Online Loan) फायनेंस (Finance) कराकर लोन लेने वाले फायनेंस कंपनियों के कर्मचारियों की धमकियों से आत्महत्या (Suicide) कर रहे हैं। शहर में ऐसी ही धमकियों से त्रस्त होकर कई लोग जान दे चुके हैं। फिर एक मामला सामने आया है, जिसमें एक युवक ने आत्महत्या कर ली। जिस समय उसने फांसी लगाई, उसके बाद भी फायनेंस कंपनी की ओर से एक महिला ने फोन लगाकर किश्त नहीं भरने पर धमकी दी। हालांकि अभी उसके पास से किसी प्रकार का सुसाइड नोट नहीं मिला है।


रोबोट चौराहे (robot intersection) के पास रहने वाले गोभी पिता कुंवरसिंह को फांसी के फंदे से उतारकर एमवाय अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत बता दिया। गोभी ने उस समय फांसी लगाई, जब घर पर उसका 6 साल का बेटा और छोटी बेटी थी। गोभी के भाई राजू का कहना है कि उसने एक फायनेंस कंपनी से खुद के लिए और भानजे जितेंद्र के लिए गाड़ी फायनेंस कराई थी, वही अन्य लोन भी लिए थे। कल गोभी को फंदे से उतार रहे थे तो उसके मोबाइल पर एक महिला का फोन आया और वह कह रही थी कि किश्तें नहीं भर रहे हो और धमका रही थी, जिसके बाद भाई ने उसके मोबाइल से बात करते हुए कहा कि उसने फांसी लगा ली, जिस पर महिला कहने लगी कि तुम झूठ बोल रहे हो। बाद में महिला ने फोन काट दिया। गोभी के परिजनों का आरोप है कि फायनेंस वालों की धमकी से परेशान होकर ही उसने यह कदम उठाया है

Share:

शहर में लगातार चौथे दिन भी जोरदार बारिश, 1.6 इंच वर्षा रिकार्ड

Sun Sep 10 , 2023
एयरपोर्ट क्षेत्र में अब तक 31.7 इंच बारिश, मानसून के औसत कोटे से सिर्फ 5.8 इंच पीछे इंदौर, आज भी मध्यम बारिश की संभावना इन्दौर (Indore)। शहर में कल लगातार चौथे दिन भी तेज बारिश का दौर जारी रहा। दिनभर मौसम खुला रहने के बाद शाम 5 बजे से बादल छाए और तेज बारिश का […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved