• img-fluid

    15 घंटे चले रेस्क्यू के बाद भी बोरवेल में गिरे बच्चे को नहीं बचाया जा सका

  • February 25, 2022

    उमरिया। मध्य प्रदेश (MP) के उमरिया (Umaria) जिले मानपुर विकासखंड अंतर्गत ग्राम बरछड़ में गुरुवार को बोरवेल के गड्ढे (bore well pits) में गिरे चार वर्षीय बालक को करीब 15 घंटे चले रेस्क्यू आपरेशन (rescue operation) के बाद एनडीआरएफ की टीम ने बाहर निकाल लिया है, लेकिन उसकी जान नहीं बच पाई। बाहर निकलने से पहले ही बच्चे की मौत हो गई। शुक्रवार सुबह पोस्टपार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

    जानकारी के अनुसार, मानपुर के ग्राम बरछड़ निवासी संतोष दुबे का चार साल का बच्चा गौरव दुबे गुरुवार सुबह करीब 11 बजे बोरवेल के खुले गड्ढे में गिर गया था। करीब 200 फीट गहरे गड्ढे में बच्चा करीब 30 फीट की गहराई पर फंसा था। सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया। कलेक्टर संजीव सक्सेना अन्य प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारी रात भर मौके पर डटे रहे। जबलपुर से एनडीआरएफ की टीम बुलाई गई। मौके पर पहुंचे अधिकारी लगातार बोरवेल के गड्ढे में ऑक्सीजन पहुंचाते रहे।

    एनडीआरएफ के डिप्टी कमांडेंट दिनेश ने बताया कि बोरवेल में जहां बच्चा फंसा था, वहां के समानान्तर करीब 30 फीट का एक गड्ढा खोदा गया और उसके बाद टनल बनाकर बोरवेल में फंसे बच्चे को बाहर निकाला गया। शुक्रवार सुबह चार बजे तक रेस्क्यू आपरेशन चलाकर बच्चे को बाहर निकाला गया लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका।

    उमरिया कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने शुक्रवार सुबह ट्वीट के माध्यम से घटना की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि ग्राम बड़छड़ में शुक्रवार सुबह 4 बजे तक चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद बालक गौरव को बोरवेल से बाहर निकाल लिया गया, लेकिन दुर्भाग्यवश बच्चे की मृत्यु हो चुकी है। पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया गया। जिला प्रशासन व समस्त रेस्क्यू टीम ने बच्चे को श्रद्धांजलि अर्पित की है।एजेंसी

    Share:

    पाकिस्तान-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट श्रृंखला के लिए मैच अधिकारियों की घोषणा

    Fri Feb 25 , 2022
    लाहौर। आईसीसी एलीट पैनलिस्ट अलीम डार (ICC Elite Panelist Aleem Dar) और पीसीबी इंटरनेशनल (PCB International) पैनलिस्ट अहसान रजा पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया (Pakistan and Australia) के बीच होने वाले तीन मैचों की टेस्ट श्रृंखला (test series) में मैदानी अंपायर होंगे, जबकि आईसीसी के मुख्य मैच रेफरी रंजन मदुगले प्लेइंग कंट्रोल टीम का नेतृत्व करेंगे। श्रीलंका […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved