इन्दौर। जैतपुरा क्षेत्र में खनन के दौरान ब्लास्टिंग से घरों में आ रही दरारों को लेकर की गई शिकायत के बाद रोक लगा दी गई थी, ठेकेदार ने तो खनन रोक दिया, लेकिन अवैध रूप से कई ठेकेदार पैदा हो गए। लम्बे समय से दस हेक्टेयर का पट्टा न केवल खोद डाला, बल्कि ठेकेदार को भी डरा धमकाकर चलता कर दिया। देर रात टीम ने दबिश दी, तो एक पौकलेन मशीन जहां काम करती पाई गई, वहीं भारी तादाद में मजदूर भी नजर आए।
सिद्धि विनायक विहार रहवासी ग्राम जैतपुरा साकार हिल्स में प्रशासन ने माधव इन्फ्रास्ट्रक्चर को चार हेक्टेयर की खुदाई का लाइसेंस दिया था। उक्त खदान के अलावा लगभग 10 हेक्टेयर भूमि को खोदकर छलनी कर दिया था। अवैध रूप से काम कर रहे ठेकेदारों ने पूरी जमीन को ही खोद डाला। रहवासियों की शिकायत पर जब प्रशासन ने कार्रवाई की तो जो खुलासे हो रहे हैं, वह चौंका देने वाले हैं। हालांकि पूर्व में भी ठेकेदार द्वारा विभाग को अवैध खनन की लिखित में शिकायत की जा चुकी है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई, जिसके चलते अवैध रूप से ब्लास्टिंग कर मुरम खोदी जा रही थी। मौके पर पहुंचे खनन इंस्पेक्टर जयदीप नामदेव के अनुसार रात 3 बजे टीम ने दबिश दी, उसके बाद एक पोकलेन मशीन जब्त की गई। उक्त मशीन शोभाराम भूरिया की बताई जा रही है।
ठेकेदार कर चुका है लिखित में शिकायत
एडीएम गौरव बैनल के अनुसार माधव इन्फ्रास्ट्रक्चर को अमलीखेड़ा स्थित खसरे पर खुदाई की अनुमति दी गई थी। इस खदान मे लगभग चार हेक्टेयर क्षेत्र के खोदने की परमिशन थी। जनवरी व फरवरी में उक्त ठेकेदार द्वारा उसके क्षेत्र में अवैध रूप से खनन किए जाने की शिकायत लिखित में प्रशासन को दी गई थी, जिसके आधार पर कल रात टीम ने दबिश दी, जहां शिकायत सही पाई गई। अब इन जिम्मेदारों पर प्रशासन कार्रवाई करेगा। ज्ञात हो कि जैतपुरा वाले मामले पर प्रशासन ने एफआईआर भी दर्ज कराई है।
अग्निबाण ने किया था खुलासा
लम्बे समय से घरों में दरारें आने और घरों के कांच फूट जाने की समस्या से दो चार हो रहे रहवासियों ने कई बार प्रशासन को इस समस्या से अवगत कराया, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। मंगलवार को जनसुनवाई में पहुंचे रहवासियों की समस्या को अग्निबाण ने प्रमुखता से उठाया था, जिसके बाद प्रशासन भी कार्रवाई के मूड में आया और एडीएम गौरव बैनल ने एसडीएम अजीत श्रीवास्तव को तत्काल मौके पर पहुंचकर कार्रवाई करने के निर्देश दिये थे। पूरे क्षेत्र की खदानों पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी गई थी, लेकिन अवैध रूप से काम कर रहे ठेकेदारों पर प्रशासन का कोई डंडा नहीं चला। देर रात रहवासियों की शिकायत पर टीम पहुंची और अवैध खनन पकड़ा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved