• img-fluid

    100 देशों का संयुक्त बयान : अफगानिस्तान में निकासी अभियान रहेगा जारी, तालिबान पर है भरोसा

  • August 30, 2021

    वाशिंगटन। अफगानिस्तान से अफगान नागरिकों व दूसरे देशों के नागरिकों की निकासी जारी रहेगी। अमेरिका सहित करीब 100 देशों ने एक संयुक्त बयान में कहा है कि तालिबान ने अफगानों और उनके नागरिकों को सुरक्षित देश से बाहर जाने देने का आश्वासन दिया है। अमेरिकी विदेश विभाग की ओर से ये बयान जारी किया गया है।

    अमेरिका ने कहा कि हम अफगानी नागरिकों को ट्रैवल दस्तावेज जारी करते रहेंगे। हमें विश्वास है कि तालिबान अपने बयान पर कायम रहेगा जिसमें उसने कहा है कि नागरिक अफगानिस्तान से बाहर जा सकते हैं। तालिबान ने खुद इसे लेकर सार्वजनिक बयान दिया है।

    अमेरिका ने काबुल से पिछले 24 घंटे में 2000 लोगों को निकाला
    अमेरिका ने पिछले 24 घंटे में काबुल हवाईअड्डे से करीब 2000 लोगों को निकाला। व्हाइट हाउस ने शनिवार को बताया कि 11 अमेरिकी सैन्य उड़ानों के जरिए 1400 और 7 सहयोगी देशों की उड़ानों से 600 लोगों को निकाला गया। उसने बताया कि शुक्रवार को 32 अमेरिकी सैन्य विमानों के जरिए 4000 लोगों को निकाला गया था। 

    अब तक 1,13,500 लोगों को निकाला गया
    अमेरिका के साथ करार के तहत तालिबान ने कहा है कि वह चाहे वे विदेशी हों या अफगान नागरिक जो देश छोड़कर जाना चाहते हैं, उन्हें जाने देगा। अमेरिका और उसके सहयोगी देश पिछले दो हफ्ते के दौरान करीब 1,13,500 लोगों को अफगानिस्तान से सुरक्षित निकाल चुके हैं लेकिन अभी भी हजारों लोग ऐसे हैं जो देश से बाहर निकलने के इंतजार में हैं।

    हवाईअड्डे से हटाए गए अमेरिकी सैनिक, तालिबान को सुरक्षा 
    हमले की आशंका के बीच अमेरिका ने हवाईअड्डे के गेट्स के पास से अपने सैनिक हटा लिए हैं। अब इन गेट्स की सुरक्षा की जिम्मेदारी तालिबान के हाथों में दे दी गई है। इससे पहले काबुल स्थित अमेरिकी दूतावास ने हवाईअड्डे के आसपास के सभी अमेरिकी नागरिक, एयरपोर्ट सर्कल गेट, न्यू मिनिस्ट्री ऑफ इंटीरियर और पंजशीर पेट्रोल स्टेशन के पास वाले गेट को तुरंत खाली करने को कहा था। साथ ही लोगों को हर समय खासतौर पर भीड़भाड़ वाली जगहों पर चौकन्ना रहने, कर्फ्यू के नियमों सहित स्थानीय अधिकारियों के निर्देशों का पालन करने के लिए कहा गया है।

    शेष अमेरिकियों को निकालने की प्रक्रिया अंतिम चरण में
    अमेरिका ने अफगानिस्तान से अपने बचे सैनिकों और मददगार अफगान नागरिकों को बाहर निकालने की प्रक्रिया तेज कर दी है। पेंटागन ने कहा कि अमेरिकी बलों के शेष सैनिक काबुल हवाईअड्डे पर हैं और इन्हें मंगलवार से पहले निकाल लिया जाएगा।

    पश्चिमी सुरक्षा अधिकारियों ने रविवार को कहा कि सैनिकों की वापसी से पहले 1000 से अधिक आम नागरिक ही हवाईअड्डे पर उड़ान भरने के इंतजार में हैं। हवाईअड्डे पर पदस्थ एक अधिकारी ने कहा कि हम प्रत्येक विदेशी नागरिक और खतरे में पड़े हर शख्स को यहां से बाहर निकलना सुनिश्चित करना चाहते हैं। अमेरिका ने 31 अगस्त तक अपने सभी सैनिकों को वापस बुलाने की घोषणा की है।

    Share:

    IPL 2021: RCB को बड़ा झटका, दूसरे चरण में नहीं खेलेगा यह भारतीय खिलाड़ी

    Mon Aug 30 , 2021
    नई दिल्ली। आईपीएल 2021 के दूसरे चरण के शुरू होने से विराट की टीम आरसीबी को बड़ा झटका लगा है। टीम के स्टार युवा गेंदबाज वाशिंगटन सुंदर चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। इतना ही नहीं, उनके आगामी टी-20 विश्व कप खएलने पर भी संशय है। बता दें कि इंग्लैंड में वाशिंगटन […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved