img-fluid

Gaza में फंसे लोगों की निकासी का अभियान शुरू, मिस्र पहुंचा पहला जत्था

November 02, 2023

जेरुसलम (Jerusalem)। गाजा (Gaza) में इस्राइल और हमास (Israel Hamas War) के बीच संघर्ष जारी है। इस बीच, गाजा में फंसे (stranded in Gaza) हुए विदेशी नागरिकों और घायलों (foreign nationals and injured) की निकासी का अभियान (Evacuation campaign) शुरू हो गया। कतर की मध्यस्थता में हुए समझौते (Agreements brokered by Qatar) के तहत नागरिकों का पहला जत्था बुधवार को मिस्र में दाखिल (First evacuees leave Gaza for Egypt) हुआ। फलस्तीनी सीमा अधिकारी के अनुसार बुधवार दोपहर तक 335 से ज्यादा विदेशी पासपोर्ट वाले नागरिक राफा सीमा से मिस्र में प्रवेश कर गए। युद्ध का दंश झेल रहे गाजा से निकाले गए लोगों में कम से कम 320 विदेशी पासपोर्ट धारक (320 foreign passport holders) और दर्जनों गंभीर रूप से घायल गाजावासी शामिल हैं।


मिस्र में दाखिल होने वाले नागरिक युद्ध शुरू होने के बाद से गाजा में फंसे हुए थे। फलस्तीनी अधिकारियों ने कहा, गाजा में एक और दिन के रक्तपात के बाद यह निकासी हुई है। अधिकारियों ने कहा कि उन्हें राफा सीमा पार से ले जाया गया और सुरक्षा जांच की गई। अमेरिकी पासपोर्ट धारक डॉ फाथी अबू अल-हसन ने गाजा में पानी, भोजन या आश्रय के बिना दयनीय हालात को बयां किया। उन्होंने कहा कि गाजा में हर तरफ लाशें ही दिखाई देती हैं। आंखें खोलते और बंद करते सिर्फ मृत लोग ही दिखते हैं। संयुक्त राष्ट्र के मध्य पूर्व शांति दूत टोर वेन्नेसलैंड ने गाजा से निकासी के लिए राफा सीमा को खोलने पर मिस्र की सराहना की। उन्होंने कहा कि सर्दी से ठीक पहले यह सही दिशा में उठाया गया एक महत्वपूर्ण कदम है, जिसे हमें आगे बढ़ाने की जरूरत है।

गाजा में और अंदर घुसी इस्राइली सेना
वहीं, इस्राइली सेना ने हमास के आतंकवादियों के खिलाफ अपने युद्ध अभियान को और तेज करते हुए बुधवार को गाजा पर भीषण बमबारी की। रिपोर्ट के मुताबिक, इस्राइली सेना बुधवार को गाजा पट्टी के और अंदर घुसकर हमास के ठिकानों पर हमला किया। सैन्य सूत्रों ने बताया कि बुधवार को इंटरनेट और फोन सेवा कई घंटों तक बाधित रही। बताया जाता है कि आधे गाजा से 20 लाख से ज्यादा लोग अपने घरों को छोड़ कर चले गए हैं।

जबालिया शरणार्थी शिविर पर फिर हमला
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, बुधवार को गाजा के सबसे बड़े शरणार्थी शिविर जबालिया में एक और विस्फोट हुआ। एक दिन पहले ही जबालिया में इस्राइल के हवाई हमले में करीब 50 लोग मारे गए थे। इस्राइल ने इस हमले में हमास के एक कमांडर को मार गिराने का दावा किया था। जबालिया शरणार्थी शिविर में दूसरे विस्फोट में हताहतों के बारे में तत्काल जानकारी सामने नहीं आई है। लेकिन वीडियो फुटेज में शिविर के ऊपर धुआं उठता हुआ और लोग मलबे के ढेर के बीच से निकलते हुए और घायलों को ले जाते हुए दिखाई दे रहे हैं। घटनास्थल पर मौजूद एक चश्मदीद ने कहा कि यह फलस्तीनियों का नरसंहार है।

हमास का एक और कमांडर ढेर
इस्राइली सेना ने बुधवार को एक बयान में कहा कि सटीक खुफिया जानकारी के आधार पर उसके लड़ाकू विमानों ने जबालिया में हमास के कमांड परिसर पर हमला किया, जिसमें आतंकवादी समूह की टैंक रोधी मिसाइल इकाई का प्रमुख मुहम्मद अत्जार (Muhammad Atzar) मारा गया। बयान में कहा गया है कि अत्जार की देखरेख में इस्राइली नागरिकों और सैनिकों के खिलाफ कई टैंक-रोधी हमले किए गए। इस्राइली सेना ने कहा कि हमास जानबूझकर रिहायशी इमारतों के नीचे, इनके आसपास और भीतर आतंकी बुनियादी ढांचे का निर्माण करता है और गाजा के नागरिकों की जान को खतरे में डालता है।

गाजा में अब तक 8,800 से ज्यादा लोगों की मौत
इस बीच युद्ध में मरने वालों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। फलस्तीनी स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि इस्राइली हमले में अब तक 8800 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। इनमें ज्यादातर महिलाएं और बच्चे हैं। जबकि 22,000 से ज्यादा लोग घायल हैं। इस्राइल में 1405 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है। इनमें मुख्य रूप से नागरिक हैं। वहीं हमास के हमले में 5400 से ज्यादा इस्राइली जख्मी हुए हैं, हमास आतंकियों ने 240 इस्राइली नागरिकों को बंधक बना रखा है। गाजा में इस्राइली सेना ने जब से जमीनी हमला शुरू किया है, तब से अब तक 16 इस्राइली सैनिकों की मौत हो चुकी है।

इस्राइल का बहिष्कार करें मुस्लिम देश : ईरान
ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई ने गाजा पट्टी पर बमबारी बंद करने की मांग करते हुए मुस्लिम देशों से इस्राइल को तेल और खाद्य निर्यात बंद करने का आह्वान किया। खामेनेई ने तेहरान में छात्रों के एक समूह से कहा, गाजा पर बमबारी तुरंत बंद होनी चाहिए। जायोनी शासन को तेल और खाद्य निर्यात का रास्ता बंद किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा, पश्चिम के बेशर्म कृत्यों में से एक फलस्तीनी लड़ाकों पर आतंकवाद का आरोप लगाना शामिल है।

Share:

IDF की एयरस्ट्राइक से भड़का हमास, इजरायल में एक बार‍ फिर दोहराया जाएंगा 7 अक्टूबर जैसा कत्लेआम

Thu Nov 2 , 2023
नई दिल्‍ली (New Dehli) । हमास (Hamas)के एक वरिष्ठ अधिकारी गाजी अहमद (Senior Officer Ghazi Ahmed)ने कहा कि इजरायल (Israel)का नामोनिशान मिटने (to fade away)तक हम चैन (peace)से नहीं बैठेंगे. उन्होंने कहा कि इजरायल एक ऐसा देश है, जिसका हमारी जमीन पर कोई स्थान नहीं है. हम इस देश का खात्मा करना होगा क्योंकि इससे […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved