img-fluid

दिल्ली में सड़कों का यूरोपियन स्टाइल से सौंदर्यीकरण, बन रहे हैं सेल्फी पॉइंट्स और ग्रीन स्ट्रेच

April 20, 2022


नई दिल्ली । दिल्ली सरकार (Delhi Government) ने दिल्ली में (In Delhi) सड़कों (Roads) का यूरोपियन स्टाइल (European-Style) से सौंदर्यीकरण (Beautification) करने के लिए एक योजना बनाई है (Made a Plan) । इन सड़कों पर सेल्फी पॉइंट्स और ग्रीन स्ट्रेच (Selfie Points and Green Stretches) बन रहे हैं (Are being Built) ।


लोगों के लिए इन सड़कों पर बहुत सी सुविधाएं मौजूद होंगी। साइकिल के अलग लेन और सेल्फी व फोटोग्राफी पॉइंट्स विकसित किए जाएंगे। लोगों के बैठने के लिए ओपन स्पॉट्स होंगे व पूरे स्ट्रेच को हरा-भरा बनाने के लिए पेड़-पौधे लगाए जाएंगे। दिल्ली के 540 किलोमीटर रोड स्ट्रेच का इसी के तर्ज पर सौंदर्यीकरण किया जाएगा।

बुधवार को उपमुख्यमंत्री व पीडब्ल्यूडी मंत्री मनीष सिसोदिया ने पायलट फेज में चल रही सड़कों के सौंदर्यीकरण कार्य का पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों के साथ जायजा लिया। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि दिल्ली के सड़कों का सौंदर्यीकरण कर हम इन्हें यूरोपियन स्टाइल का बनाना चाहते है ताकि ये दिल्ली को एक नई पहचान दे सके। उन्होने कहा कि हमारा उद्देश्य दिल्ली सरकार के अधीन सभी सड़कों को शानदार बनाना है, हमें अपनी सड़कों को नई पहचान देनी है और इन्हें सुंदर बनाना है ताकि लोगों को इनपर चलने-घुमने का सुखद अनुभव मिल सके।

सिसोदिया ने कहा कि स्ट्रीट स्केपिंग के इस महत्वकांक्षी परियोजना के तहत पीडब्ल्यूडी द्वारा अभी पायलट फेज में दिल्ली के 16 सड़कों का वहां की जरूरतों के अनुसार सौंदर्यीकरण किया जा रहा है। इनके पूरा होने के पश्चात दिल्ली के 540 किमी. रोड स्ट्रेच का भी इसी के तर्ज पर सौंदर्यीकरण किया जाएगा। ज्ञात हो कि राजधानी में दिल्ली सरकार के अधीन लगभग 1300 किलोमीटर की सड़कें हैं, बांकि अन्य सड़कें एमसीडी व डीडीए के अधीन हैं।

स्ट्रीट स्केपिंग योजना के तहत सड़कों पर कई सुविधाएं विकसित की जाएंगी। इसके अंतर्गत सड़कों के किनारे फूटपाथ पर रंग-बिरंगी टाइलें लगाई जाएंगी। डिजाइन में बदलाव करके लोगों की आवाजाही सुविधाजनक बनाई जाएगी, साथ ही पेड़-पौधे लगाकर ग्रीन एरिया विस्तारित और विकसित किया जाएगा। लोगों के बैठने के लिए शानदार ओपन सिटिंग एरिया तैयार किए जाएंगे। साइकिल के अलग लेन तैयार किया जाएगा। जगह-जगह सेल्फी व फोटोग्राफी पॉइंट्स विकसित किए जाएंगे। डिजाइनर एलईडी लाइटों से रात को सड़कें जगमगायेंगी। लोगों की सुविधा के लिए जन-सुविधा केंद्र बनाए जाएंगे। फव्वारे व सैंड स्टोन आर्टवर्क से सड़कों की खूबसूरती बढ़ेगी।

Share:

इस अर्थ डे पर अमेजन रिन्यूड स्टोर के साथ पाएं पर्यावरण के अनुकूल उप्पाद  

Wed Apr 20 , 2022
नई दिल्‍ली। इस अर्थ डे 2022 पर, आइए प्रकृति के अनुकूल स्थाई साधनों को अपनाने और ई-कचरे (e-waste) को कम करने का संकल्प लें। ऐसा करने का एक बेहतरीन तरीका अमेजन रिन्यूड स्टोर है। (Amazon.) यदि आप एक प्रकृति प्रेमी हैं और साथ ही तकनीक को लेकर ऐसे जुनूनी व्यक्ति हैं जो अपने स्मार्टफोन या […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved