मैनचेस्टर। मैनचेस्टर यूनाइटेड के मैनेजर ओले गुन्नार सोलस्कर ने कहा है कि यूरोपा लीग जीतना उनके करियर में अब तक की सबसे बड़ी उपलब्धि होगी। मैनचेस्टर यूनाइटेड की टीम सोमवार को यूरोपा लीग के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में एफसी कोपेनहेगन का सामना करेगी।
सोलस्कर ने कहा, “मैं महत्वाकांक्षी हूं और मेरा एक सपना इस क्लब के लिए एक प्रबंधक के रूप में यूरोपा लीग ट्रॉफी उठाना है। मैं इस क्लब के लिए अपने करियर का एहसानमंद हूं, इसलिए एक प्रबंधक के रूप में कुछ जीतना मेरे फुटबॉल जीवन का सबसे शानदार क्षण होगा। यह मेरी सबसे बड़ी उपलब्धि होगी।”
सोलस्कर ने मैनचेस्टर यूनाइटेड में अपने खेल के दिनों के दौरान शानदार प्रदर्शन किया था। वह क्लब के साथ छह प्रीमियर लीग खिताब, दो एफए कप और चैंपियंस लीग जीतने में कामयाब रहे थे। उन्होंने 1999 में चैंपियंस लीग के फाइनल में बायर्न म्यूनिख के खिलाफ मैनचेस्टर यूनाइटेड को खिताब दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।
मैनचेस्टर यूनाइटेड 2019-20 प्रीमियर लीग सीज़न में तीसरे स्थान पर रहा था और परिणामस्वरूप टीम ने चैंपियंस लीग 2020-21 के लिए क्वालीफाई कर लिया है। यूनाइटेड को सोमवार 10 अगस्त को यूरोपा लीग के क्वार्टर फाइनल में एफसी कोपेनहेगन का सामना करना है। (एजेंसी, हि.स.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved