बर्लिन. स्पेन (Spain) ने यूरो कप के फाइनल (EURO Cup Final) मुकाबले में इंग्लैंड (England) को 2-1 से मात देकर रिकॉर्ड चौथी बार यूरोपीय चैम्पियनशिप (European Championship) जीतने में कामयाबी हासिल की। रविवार को जर्मनी के बर्लिन में खेले गए रोमांचक मुकाबले में स्पेन के खिलाड़ी मिकेल ओयारजाबल ने 87वें मिनट में गोल दागा। फाइनल मुकाबला खत्म होने से चंद मिनट पहले आए उनके गोल की बदौलत स्पेन की टीम एक बार फिर चैंपियन बनकर उभरी। स्पेन की टीम 1964, 2008 और 2012 में भी यूरो कप का खिताब अपने नाम कर चुकी है।
पूरे टूर्नामेंट में शानदार खेली इंग्लैंड को फाइनल में मिली मात
बर्लिन के ओलंपियास्टेडियन (1936 ओलंपिक के लिए बनाया गया स्टेडियम) में खेले गए यूरो कप के फाइनल मुकाबले अंतिम क्षणों में ओयारजाबल ने मार्क कुकुरेला के क्रॉस को गोल में डाला। उनका यह गोल ठीक उस समय आया जब एक-एक गोल की बराबरी पर खेल रहीं इंग्लैंड और स्पेन के बीच कांटे की टक्कर एक्स्ट्रा टाइम में जाना तय लग रहा था। ऐसा इसलिए भी क्योंकि इस साल पूरे टूर्नामेंट में इंग्लैंड ने शानदार प्रदर्शन किया और एक समय उनकी जीत लगभग तय भी दिख रही थी। यूरो कप की दर्दनाक हार के बाद इंग्लैंड दुनिया की सबसे खराब प्रदर्शन करने वाली राष्ट्रीय टीमों में से एक बन गई है।
फाइनल मुकाबले के पहले गोल में 17 साल के खिलाड़ी का योगदान
हालांकि, स्पेन ने इंग्लैंड की उम्मीदों पर पानी फेरते हुए रिकॉर्ड चौथा यूरोपीय चैम्पियनशिप खिताब जीत लिया। इसी के साथ 2-1 से हारने वाली इंग्लैंड की टीम का दशकों पुराना दर्दनाक इंतजार आगे भी जारी रहेगा। एक समय शून्य के मुकाबले एक गोल से पिछड़ रही इंग्लैंड की टीम में स्थानापन्न खिलाड़ी कोल पामर ने 73वें मिनट में बराबरी का गोल किया। इससे पहले 47वें मिनट में स्पेन के 17 वर्षीय प्रतिभाशाली फुटबॉलर लैमिन यामल से मिले शानदार पास पर निको विलियम्स ने फाइनल मुकाबले का पहला गोल दागा।
ब्रिटेन के शाही परिवार से प्रिंस विलियम पहुंचे; स्पेन के किंग फेलिप भी रहे मौजूद
इंग्लैंड की पुरुष टीम यूरो कप के लगातार दो संस्करणों में फाइनल मुकाबले हार चुकी है। 1966 में विश्व कप का खिताब जीतने के बाद बीते 58 साल में इंग्लैंड अब तक कोई बड़ा फुटबॉल टूर्नामेंट या खिताब नहीं जीत सकी है। यूरो कप 2024 में शानदार फॉर्म में रही इंग्लैंड की टीम के फाइनल में पहुंचने के बाद ब्रिटेन के शाही परिवार से प्रिंस विलियम भी मुकाबला देखने पहुंचे थे, लेकिन उन्हें भी मायूसी ही हाथ लगी। फाइनल मुकाबले में स्पेन के किंग फेलिप भी मौजूद रहे। रेफरी ने जब फाइनल मुकाबले की अंतिम सीटी बजाई इसके बाद प्रिंस विलियम्स को हथेलियों से अपना चेहरा छिपाते देखा गया। सांत्वना देने के लिए उनके साथियों ने उन्हें गले लगाया।
रिकॉर्ड जीत के बाद स्पेन के खिलाड़ियों का जश्न
32 साल के स्पैनिश फुटबॉलर दानी कार्वाजल जीत दर्ज करने के बाद भावुक होकर मैदान में गिर पड़े। उनके साथी खिलाड़ियों ने भी जमकर खुशी का इजहार किया। रिकॉर्ड जीत के बाद स्पेन के अन्य फुटबॉलर यामल, मार्क कुकुरेला और दानी ओल्मो दर्शकों के बीच पहुंचे। इन खिलाड़ियों ने स्टेडियम के पूर्वी छोर पर स्पेनिश प्रशंसकों तक के बीच जाकर जीत की खुशी बांटी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved