नई दिल्ली। यूरो कप (EURO CUP) में डेनमार्क और फिंनलैंड के बीच खेले जा रहे मुकाबले में डेनमार्क के मिडफील्डर क्रिस्टियन एरिक्सन (Christian Eriksen) अचानक ही मैदान पर गिर पड़े। एरिक्सन की छाती पर दबाव (chest compression) डालना पड़ा। करीब दस मिनट इलाज के बाद उन्हें स्ट्रेचर पर मैदान से बाहर ले जाया गया।
एरिक्सन (Eriksen) पहले हाफ के आखिर में मैदान पर गिर गए और तुरंत मेडिकल टीम ने उन्हें घेर लिया। उनके साथी खिलाड़ियों ने इलाज के दौरान उनके इर्द गिर्द घेरा बना दिया था। इस मैच को सस्पेंड कर दिया गया। इस मैच के लिए कोरोना काल में पहली बार 15000 दर्शकों को प्रवेश की अनुमति दी गई है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved